लॉकडाउन की अवहेलना पर चार के खिलाफ केस दर्ज :डॉ विजय प्रकाश
चारों आरोपियों के सैंपल लेकर आईसोलशन वार्ड में किया भर्ती
रेवाड़ी, 20 अप्रैल(नवीन शर्मा) सीएमओ एवं कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में सोमवार को धारूहेड़ा स्थित चार लोगों पर आपदा प्रबधन एक्ट के तहत लॉकडाउन की अवहेलना का केस दर्ज करवाया गया है।
डॉ विजय ने बताया कि इनमें से तीन लोग गाजियाबाद उतर प्रदेश से धारूहेड़ा में बिना परमिशन या पास के पंहुचे थे और एक नागरिक सुल्तानपुरी नई दिल्ली से धारूहेड़ा पंहुचा है। इन सभी चारों ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत लागू लॉकडाउन की अवहेलना की है। चारों आरोपियों के विरूद्घ पीएचसी धारूहेड़ा के मैडिकल ऑफिसर डॉ जयप्रकाश की शिकायत पर धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में आपदा प्रबंधन की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
डॉ विजय प्रकाश ने बताया चारों हॉट स्पॉट एरिया से आए हैं, इसलिए एतिहातन चारों आरोपियों के सैंपल लेते हुए इनको नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
डॉ विजय ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर के एक निजी अस्पताल में एक विचाराधीन मरीज की मृत्यु हुई है। निजी अस्पताल का कहना है कि मृतक डेंगू पोजिटिव था। मामला संज्ञान में आने पर एतिहातन मृतक का सैंपल लिया गया है। इसके अतिरिक्त मृतक का ईलाज कर रहे मैडिकल स्टॉफ के 12 सदस्यों और परिवार के छह सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने तक निजी अस्पताल को बंद करवा दिया गया है और अस्पताल के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।