Wednesday, 15 April 2020

एडीजीपी व एसपी ने शेल्टर होम व पुलिस नाकों का फिर किया निरीक्षण

-शेल्टर होम में ठहरे अप्रवासी मजदूरों से की बात
-नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर की प्रशंसा
रेवाड़ी 15 अप्रैल(नवीन शर्मा) साउथ रेंज रेवाड़ी के एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा व एसपी नाजनीन भसीन ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के बाद बुधवार को शहर के साथ-साथ जिले में तमाम स्थानों पर लगे पुलिस नाकों व अप्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का जायजा लिया। इस दौरान शेल्टर होम में मजदूरों से बात करते हुए एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा ने उन्हें मिल रही सुविधाओं को लेकर पूछा और कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी लेने की जरूरत नहीं है। उनके ठहरने से लेकर उनके खाने तक का विशेष ध्यान रखा गया है और आगे भी इसी तरह उनकी देखभाल की जाएगी। एडीजीपी डा.आरसी मिश्रा ने पुलिस नाकों को चैक करते हुए पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाया। एडीजीपी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से देश के साथ-साथ प्रदेश और रेंज में पड़ने वाले चारों जिलों के लोगों मजबूती से लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि इस जंग से लड़ने के लिए कुछ और दिन इसी तरह लॉकडाउन की पालना करनी है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान हो या फिर डॉक्टर्स, सफाईकर्मी हर कोई योद्धा के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तापमान तेजी से बढ़ा है, लेकिन तेज धूप में भी हमारे पुलिस के जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस समय तपती धूप में लोग घरों में आराम कर रहे है। उस समय हमारे पुलिस के जवानों लोगों की हिफाजत के लिए हर सीमा और चौक चौराहों पर डटकर मुस्तैद खड़े है। उन्होंने कहा कि जान की परवाह किए बगैर 24-24 घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान आम लोगों की हिफाजत के लिए है। उन्होंने कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन पूरा हो चुका है। उन्होंने आम लोगो से अपील करते हुए कहा कि अब 19 दिन और इसी तरह लॉकडाउन की पालना करते हुए घर में रहना है। उन्होंने कहा कि आप लोग घर में रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। बस कुछ दिन की बात है फिर से सबकुछ सामान्य हो जाएगा। इस मौके पर उनके साथ एसपी नाजनीन भसीन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद थे।