Sunday, 12 April 2020

बेवजह घूमते हुए पाए गए लोगों से लिखवाया माफीनामा

-लॉकडाउन तोड़ने वालों को कराया गलती का अहसास
-डीएसपी जयसिंह ने शहर में लॉकडाउन को लेकर किया निरीक्षण
-बेवजह घूमते हुए पाए गए लोगों से लिखवाया माफीनामा
रेवाड़ी 12 अप्रैल (नवीन शर्मा)लॉकडाउन की पालना कराने के लिए जिला पुलिस हर संभव कदम उठा रही है। रविवार को लॉकडाउन के दौरान शहर में निरीक्षण करते हुए डीएसपी जयसिंह ने कई ऐसे लोगों को पकड़ा जो बेवजह घूमते हुए पाए गए। ऐसे लोगों को गलती का अहसास कराते हुए एक कागज पर उनसे माफीनामा लिखवाया गया और साथ ही आगे से खुद व परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर में ही रहने की बात लिखवाई गई। डीएसपी जयसिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से आम लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन जैसा कदम उठाया गया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को घरों में रहकर खुद व परिवार की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह घूमते हुए नजर आ ही जाते है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों को रविवार को चेतावनी के साथ ही उन्हें गलती का भी अहसास कराया गया है। अगर फिर भी कोई नहीं मानता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।