-- सहकारिता मंत्री ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जयंती पर दी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं
- सहकारिता मंत्री ने चंडीगढ़ कैंप कार्यालय में सपरिवार किया बाबा साहेब को नमन
-- बाबा साहेब के जीवन दर्शन को आत्मसात कर समाज को आगे ले जाने का किया आहवान
रेवाड़ी 14 अप्रैल(नवीन शर्मा) प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती पर चंडीगढ़ स्थित कैंप कार्यालय में लॉकडाउन की अनुपालना करते हुए सपरिवार बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्घासुमन अर्पित किए और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।
सहकारिता मंत्री ने बाबा साहेब को अपने श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए कहा कि महापुरूष किसी एक जाति व धर्म के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के हित में कार्य करते हैं। इसी प्रकार बाबा साहेब जीवन पर्यन्त विपरित परिस्थितियों में उच्च शिक्षा ग्रहण समाज को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के समय अमीर-गरीब व जाति-पाती का भेदभाव होता था। बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा के बल पर अमीर-गरीब व जाति-पाती के विरूद्घ संघर्ष करते हुए समाज को आगे बढाऩे का काम किया। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब उच्च कोटि के दार्शनिक, समाज सुधारक,शिक्षाविद्घ और कुशल राजनीतिज्ञ थे।
अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के बल ही महान देश को महान संविधान देने का चुनौतिपूर्ण कार्य किया। बाबा साहेब के जीवन दर्शन के तीन मूल मंत्रों का उल्लेख करते हुए डॉ बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब का मानना था कि जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो। सहकारिता मंत्री ने बाबा साहेब के तीन मूल मंत्रों को अपने -अपने जीवन में आत्मसात कर समाज को आगे बढ़ाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के प्रति यहीं सच्ची श्रद्घाजंलि होगी।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार निंरतर बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर सही मायनों में अमल करते हुए आगे बढ़ रही है। सर्व समाज के जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जा रही हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में विषम परिस्थितियां बनी हैं। आप सभी कोरोना से सुरक्षित रहें और लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें। अच्छी बात है कि रेवाड़ी अभी भी कोरोना से सेफ है। वह स्वयं निरंतर प्रशासन से रिपोर्ट लेते हुए पूरी व्यवस्थाओं पर ध्यान रख रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना को मात देने में सफल होंगे।