लॉक डाउन के दौरान ई-लर्निंग पर फोकस, फीस व अन्य शुल्ल लेने पर रोक : जिला शिक्षा अधिकारी
रेवाड़ी 13 अप्रैल(नवीन शर्मा)हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ई-लर्निंग संसाधन के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही साथ ही अध्यापकों और शिक्षा अधिकारी के दायित्व भी स्पष्टï किए गए हैं।
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि ई-लर्निंग को हर छात्र तक पहुंचाने के लिए, पूरे राज्य में घर से पढ़ाओ अभियान लॉंच किया गया है। अभियान के तहत दिन में दो घंटे पढऩे के लिए अलग रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अध्यापक अपने छात्रों के अभिभावकों से वाट्ïसअप ग्रुप के माध्यम से जुड़ें और उन्हें अभियान के बारे में बताएं। मंगलवार 14 अप्रैल को ग्रुप पर प्रति दिन कुछ वीडियो और गतिविधियाँ सांझा की जाएंगी।, जिन्हें अध्यापक अपनी कक्षा के ग्रुप पर साझा करें। साथ ही, अध्यापक द्वारा बनाई गयी वीडियो और प्रश्न पत्र भी अभिभावकों से साझा कर सकते हैं। तभी हम सब मिलकर सक्षम और सुरक्षित हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे।
डीईओ ने बताया कि जब तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे तब तक सभी शिक्षक अपने छात्रों को आनलाईन माध्यम से शिक्षा देंगे। इसके लिए सोमवार को शुक्रवार प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समय निर्धारित करना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर छात्रों व अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करें और उनकी समस्याओं का निवारण करें। इसके लिए अध्यापक ऑनलाईन लिंक बनाकर शेयर करें तथा विडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों से सम्पर्क करेें।
लॉकडाउन के दौरान फीस व अन्य शुल्क लेने पर रोक
जिला शिक्षा अधिकारी ने राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए जिले के एचबीएसई व सीबीएसई के सभी शिक्षण संस्थानों व अन्य किसी बोर्ड से संबंधित निजी विद्यालयों द्वारा किसी भी प्रकार का फीस या शुल्क लेने की रोक लगाई गई है। यदि किसी विद्यालय द्वारा छात्रों या अभिभावकों पर फीस या शुल्क लेने के लिए दबाव बनाया जाता है तो उस विद्यालय के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालय व शिक्षण संस्थान बंद है तब तक किसी छात्र व उनके अभिभावकों को विद्यालय में भी न बुलाया जाए। ऐसा करना भी अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जाएगा।