Thursday, 9 April 2020

अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी काबू

अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी काबू 
-सीआईए रेवाड़ी की टीम ने बोलनी से आरोपी को किया काबू
रेवाड़ी 9 अप्रैल(नवीन शर्मा) सीआईए रेवाड़ी की टीम ने गांव बोलनी से एक बदमाश को देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव बोलनी निवासी रणजीत उर्फ सुल्तान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कसौला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि गांव बोलनी निवासी रणजीत के बारे में सूचना मिली थी कि वह अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही उनकी टीम ने गांव में रेड की और आरोपी रणजीत को देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित  गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को कसौला थाना पुलिस के हवाले किया है। कसौला थाना पुलिस ने सीआईए पुलिस की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।