-ठेके से शराब चोरी करने वाले दो आरोपी काबू
रेवाड़ी 8 अप्रैल (नवीन शर्मा) रोहड़ाई थाना क्षेत्र के गांव जीवड़ा में शराब ठेके का ताला तोड़कर तीन पेटी शराब चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को रोहड़ाई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जीवड़ा निवासी बिंदर व सोनू के रूप में हुई है। इस मामले की जांच कर रहे प्रधान सिपाही सत्यवान ने बताया कि गांव जीवड़ा में एक शराब का ठेका है। इस ठेके पर यूपी के इलाहाबाद निवासी मनोहर बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। लॉकडाउन के चलते शराब का ठेका बंद है। बीते दिन वह शराब ठेके से कुछ दूर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक बाइक पर सोनू व बिंदर सवार होकर पहुंचे और ठेके का ताला तोड़ दिया। आरोपियों ने ठेके से अंग्रेजी शराब की तीन पेटी चोरी कर ली और फरार हो गए। मनोहर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की थी और देर रात ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियो को बुधवार कोर्ट में पेश किया जायेगा।