Tuesday, 7 April 2020

-24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू, थानों वाइज कराई जा रही स्वास्थ्य जांच

-24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू, थानों वाइज कराई जा रही स्वास्थ्य जांच
-नाको व पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की होगी जांच
-स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के फार्मेसिस्ट कर रहे जांच
रेवाड़ी 7 अप्रैल(नवीन शर्मा) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच 24 घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच होगी। पुलिस के आला अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्णय पहले ही ले लिया है। इसके तहत थाना वाइज पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू भी हो गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व पुलिस के फार्मेसिस्ट की मदद ली गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस लॉकडाउन लागू होने से एक दिन पहले ही यानि जनता कर्फ्यू के दिन से ही सड़कों पर तैनात होकर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे है। ऐसे में उनको स्वास्थ्य से संबंधित अगर कोई शिकायत हो उससे पहले ही उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। इसका निर्णय लिया जा चुका है। इसी के तहत पुलिस के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जाटूसाना थाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने थानों वाइज जांच कराने का कार्यक्रम बनाया है। इस लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे है। ऐसे हालातों में पुलिसकर्मी डुयूटी देते हुए अपना फर्ज निभा रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच का निर्णय लिया गया है। इससे समय रहते ना केवल बीमारी का पता लगेगा, बल्कि पुलिसकर्मी को भी राहत मिलेगी।
-एक तरफ ड्यूटी और दूसरी तरफ मौसम की मार
अप्रैल के पहले सप्ताह में भले ही सुबह व शाम के समय मौसम ठंडा है, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ने लगता है। दोपहर के समय सड़क पर खड़ा होना पुलिसकर्मी के लिए किसी आफत से कम नहीं है। क्योंकि दोपहर का तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंचना शुरू हो गया है। ऐसे में भी पुलिसकर्मी सड़को पर खड़े होकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए वाहनों पर लगाम लगाते हुये लोगो को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे है।