Friday, 3 April 2020

रेवाड़ी ने आधी जंग जीत ली, आगे भी जीतेंगे:- आयुक्त

-- श्रमिक जहां हैं, वही रहें, सुविधा वहीं पंहुचाएंगे : आयुक्त 
--मंडल आयुक्त अशोक सांगवान ने कहा रेवाड़ी ने आधी जंग जीत ली, आगे भी जीतेंगे
 
-- मंडल आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा, आगे की बनाई रणनीति  
रेवाड़ी, 3 अप्रैल(नवीन शर्मा) मंडल आयुक्त अशोक सांगवान ने कहा कि प्रशासन व रेवाड़ीवासियों ने बेहतरीन आपसी समन्वय से कोरोना के खिलाफ आधी जंग जीत ली है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि आगे की जंग भी जीतेंगे। 
   मंडल आयुक्त ने कहा कि जिला में जो जहां है वहीं रहे, जरूरतमंद, श्रमिक, मजदूर को आवश्यकता के  अनुसार वहीं पर सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। उन्होंने सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि अब पलायन न होने दें। लॉकडाउन कोरोना को हराने के लिए लागू  किया गया है। सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र मूल मंत्र है।  मंडल आयुक्त ने कहा कि 14 अपै्रल तक सभी विभाग इसी तालमेल के साथ कार्य करते रहें, निश्चित रूप से कोरोना को हरा देंगे। 
  जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी डयूटी मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का पलायन न हो। अगर कोई मकान मालिक किरायेदार को निकालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। 
--सभी पात्रों तक पंहुचे राशन - बोले डीसी 
  इससे पहले जिलाधीश ने खादय एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को पीडीएस के माध्यम से होने वाले राशन वितरण को पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से करने के कड़े निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि  आपदा से समय सभी पात्र परिवारों तक उनके हक का राशन पंहुचना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
  इस दौरान एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली, रेवाड़ी व बावल, सीटीएम सहित डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।