Friday, 3 April 2020

सीआईए रेवाड़ी द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई

-गांव मुंढनवास में फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
-वारदात में प्रयुक्त बाइक, पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस बरामद
रेवाड़ी 3 अप्रैल (नवीन शर्मा)गांव मुंढनवास स्थित एक बुजुर्ग पर फायरिंग करने के मामले में रेवाड़ी सीआईए की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव मुंढनवास निवासी भूपेन्द्र उर्फ मोगली व राजीव नगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। जानकारी देते हुये सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि पल्सर बाइक पर सवार उक्त दोनों आरोपियों ने बीती देर शाम गांव मुंढनवास में घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। वारदात की सूचना के तुरंत बाद ही सीआईए रेवाड़ी की टीम आरोपियों के पीछे लग गई थी। आज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के अलावा बाइक भी बरामद कर ली गई है। आगामी कार्रवाई के लिए सीआईए टीम ने दोनो आरोपियों को कसौला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। कसौला थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।