-- किसी भी श्रमिक को घबराने की जरूरत नहीं, टोल फ्री नंबर 1950 पर दें सूचना, तत्काल मदद मिलेगी- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
-- कठिन समय, धैर्य व सयंम रखें, सभी के सहयोग व मदद से होंगे कामयाब
रेवाड़ी 3अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाए गए अस्थायी शैल्टर होम में विशेषज्ञों द्वारा श्रमिकों की काउंसिलिंग शुरू करवाई गई है ताकि श्रमिक तनाव मुक्त रहें। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए सभी नागरिकों से सहयोग व मदद की अपेक्षा है। सामाजिक दूरी ही कोरोना की रोकथाम का मूल मंत्र है। प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को कम से कम घर से बाहर आना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रवासी नागरिकों के लिए अस्थायी शैल्टर बनाए गए हैं।
जिलाधीश ने कहा कि शैल्टर होम में ठहरे नागरिकों के लिए खादय सामग्री, भोजन, सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला में कुल 23 अस्थायी शैल्टर होम्स बनाए गए हैं। फिलहाल 17 शैल्टर होम में 1624 नागरिक ठहरे हुए हैं। ने कहा कि प्रत्येक शैल्टर होम के लिए कैंप मैनेजर नियुक्त किया गया है।
टोल फ्री नंबर 1950 पर दें सूचना
जिलाधीश ने कहा कि जिला की औद्योगिक ईकाइयों व संस्थानों के संचालकों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि उद्यमी अपने-अपने श्रमिकों के हितों का ध्यान रखें। मकान मालिकों से अपने किरायेदारों से एक माह का किराया न लेने और किसी भी किरायेदार को घर से नहीं निकालने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाएं।