अप्रैल माह का राशन निशुल्क होगा वितरण
रेवाड़ी, 7 अप्रैल (नवीन शर्मा) उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला रेवाड़ी में अप्रैल माह में अन्त्योदय अन्न योजना या गुलाबी राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड या पीला राशन कार्ड तथा ओपीएच श्रेणी या राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत शामिल राशन कार्डों पर सरकार द्वारा सभी राशन की वस्तुओं का वितरण डिपो धारकों के माध्यम से नि:शुल्क किया जाएगा तथा यह भी सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत एएवाई, बीपीएल व ओपीएच श्रेणी के राशन कार्डों पर पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति दर्ज आधार कार्ड के अनुसार अतिरिक्त गेहूं व एक किलोग्राम मूंग दाल छिलका का वितरण नि:शुल्क किया जाएगा।
अप्रैल माह में इस प्रकार वितरित किया जाएगा पात्र राशनकार्डो धारकों को राशन
एएवाई राशन कार्ड धारकों को गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड के साथ पांच किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति व्यक्ति दर्ज आधार कार्ड अनुसार, चीनी एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड, मूंग छिलका दाल एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड व सरसो तेल दो लीटर प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा।
बीपीएल राशन कार्ड धारकों को गेहूं पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति के साथ पांच किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति व्यक्ति दर्ज आधार कार्ड अनुसार, चीनी एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड, मूंग छिलका दाल एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड व सरसो तेल दो लीटर प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा।
ओपीएच कार्ड धारकों को गेहूं पांच किलोग्राम प्रति व्यक्ति के साथ पांच किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति व्यक्ति दर्ज आधार कार्ड अनुसार तथा मूंग छिलका दाल एक किलोग्राम प्रति राशन कार्ड के अनुसार दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि किसी भी लाभार्थी परिवार को किसी प्रकार की राशन संबंधी परेशानी हो तो जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01274-225214 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थी परिवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि वे कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर राशन प्राप्त करें।