फलों व सब्जियों की रेट लिस्ट पुन जारी
रेवाड़ी, 7 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए निरंतर निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। मार्केट कमेटी रेवाड़ी द्वारा 7 अप्रैल को एक बार फिर जिला में फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं। कोई भी फल एवं सब्जी विक्रेता निर्धारित कीमतों से अधिक भाव वसूल नहीं करेगा। अन्यथा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस प्रकार रहेंगे रेट
जिला में फलों में सेब 80 से 100 रुपए, केला 50 से 60 रुपए, संतरा 45 से 55 रूपए, अंगूर 60 से 70 रुपए, अनार 80 से 100 रुपए तथा सब्जियों में टमाटर, प्यास 25 से 30 रूपए व आलू, धनिया व घीया 20 से 25 रुपए, गोभी 15 से 20 रूपए, टिंडा, बैगंन, पेठा व खीरा 15 से 25 रुपए, अदरक व लहसुन 100 से 120 रुपए, नींबू 65 से 75 रूपए, करेला 35 से 45 रूपए, शिमला मिर्च 40 से 50 रूपए, निर्धारित किए गए हैं।