Monday, 6 April 2020

छह फल और सब्जी विक्रेताओं का 6600 रूपए का किया जुर्माना

--कालाबाजारी के खिलाफ अभियान जारी
--छह फल और सब्जी विक्रेताओं का 6600 रूपए का किया जुर्माना
रेवाड़ी 6 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए निरंतर निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। मार्केट कमेटी की टीम द्वारा लाईसैंसशुदा फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दामों पर फल व सब्जी की बिक्री करने तथा रेहड़ी द्वारा निर्धारित स्थानों पर न बेचने पर छह विक्रताओं पर 6600 रूपए का जुर्माना किया है, जिनमें राहुल सैनी पुत्र ओमप्रकाश, सतीश सैनी पुत्र महाबीर, विक्रम पुत्र गोपी चंद, दिनेश कुमार पुत्र राम स्वरूप, कन्हैया लाल पुत्र बाबु लाल सैनी,अजय शर्मा पुत्र किशन पाल शामिल है। मार्केट कमेटी रेवाड़ी द्वारा जिला में फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं। कोई भी फल एवं सब्जी विक्रेता निर्धारित कीमतों से अधिक रुपए वसूल करेगा या निर्धारित स्थानों पर फल रेहड़ी व टैम्पू द्वारा नहीं बेचेगा। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।