Wednesday, 8 April 2020

व्हाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


-व्हाट्अप पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 8 अप्रैल (नवीन शर्मा)बावल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के मोबाइल पर व्हाट्सअप के जरिए एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कसौला थाना क्षेत्र निवासी नरेन्द्र सिंह व बावल थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को बुधवार कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की जानकारी देते हुए बावल थाना इंचार्ज मदन लाल ने बताया कि बावल निवासी रामकिशन महलावत ने शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। रामकिशन ने अपनी शिकायत में कहा था कि उक्त दोनों लोगों ने उसके मोबाइल पर व्हाट्सअप के जरिए एक विशेष समुदाय के खिलाफ लॉकडाउन में भड़काऊ पोस्ट भेजी थी। पुलिस ने रामकिशन की शिकायत पर तुरंत प्रभाव से दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर बीती देर शाम ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जायेगा।