-- पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के रसोई गैस सिलेंडर नि:शुल्क होगें रिफिल:उपायुक्त
-- अप्रैल से जून 2020 तक मिलेगा योजना का लाभ:डीसी यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी 3अप्रैल(नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के रसोई गैस सिलेण्डर तीन महिने तक नि:शुल्क भरें जाएगें। यह योजना सिर्फ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए लागू की गई है। जिन उपभोक्ताओं के पास पीएम उज्जवला योजना का गैस कनेक्शन है, उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा अग्रिम राशि डाली जाएगी। यह राशि तीन महीने की अवधि के लिए अप्रैल से जून 2020 तक पीएमयूवाई लाभार्थी परिवारों को दी जाएगी।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि यह योजना एक अप्रैल 2020 से लागू हो चुकी है। सरकार द्वारा यह राशि ग्राहक के खाते में डाली जाएगी। इसके बाद ग्राहक के मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा तथा वह उपभोक्ता मुफ्त एलपीजी गैस सिलेण्डर बुक करके योजना का लाभ उठा सकते हैं। बुकिंग के लिए पीएमयूवाई ग्राहक आईवीआरएस, मोबाइल ऐप, इंडियन वन ऐप, मिस्ड कॉल, पेटियम ऐप आदि पर रिफिल बुकिंग कर सकते हैं। रिफिल डिलिवरी के बाद ग्राहक 15 दिन के बाद ही दूसरा सिलेण्डर बुक करवा सकता है तथा पहले लिए गए सिलेण्डर का प्रमाण पत्र एजेंसी को देना होगा। यदि कोई उपभोक्ता एक माह के अन्तराल में दूसरा सिलेण्डर लेना चाहता हो तो उस सिलेण्डर की कीमत देनी होगी। इसकी सब्सिडी ग्राहक को प्राप्त होगी। परन्तु मुफ्त सिलेण्डर की सब्सिडी प्राप्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता के आधार नम्बर व बैंक खाता संख्या में त्रुटि है या अग्रिम राशि प्राप्त नहीं हो रही है, वह गैस वितरक से सम्पर्क करें या ओएमसी के हेल्पलाइन नम्बर (बीपीसी फोन नंबर-1800 224,344) से सम्पर्क कर सकते है।
फोटो:- उपायुक्त यशेन्द्र सिंह।