कल रात्रि नौ बजे नौ मिनट तक बत्ती बंद कर एकता का परिचय दें: डॉ बनवारी लाल
रेवाड़ी, 4 अप्रैल(नवीन शर्मा)सहकारिता एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान को कल रात्रि नौ बजे नौ मिनट के लिए बत्ती बंद कर अपने जिले को दीयों से रोशन कर साकार रूप देने का कार्य करें ताकि इस संकट की घड़ी में लॉकडाउन के दौरान हमें एक दूसरे के संबल का, अपनेपन का, एकजुटता का तथा इस माहमारी की लड़ाई में संकल्प शक्ति का एहसास हो सकें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में एकजुट होकर और अधिक ऊर्जावान बनकर कोविड-19 को हराने का कार्य कर सकेगें।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिलाभर में बनाए गए अस्थाई शैल्टरों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंदों के ठहराव व भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
डॉ बनवारी लाल ने जिलावासियों से आह्वान किया कि लॉकडाउन का आधा समय समाप्त हो चुका है, आगे बचे हुए लॉकडाउन के समय में भी आप अपने घरों में रहकर इस महामारी से निजात दिलाने में सहयोग करें।