Tuesday, 7 April 2020

लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब

-लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब
-महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
-रेवाड़ी सीआईए व जाटूसाना पुलिस ने 40 पेटी शराब पकड़ी
-एक महिला को कच्ची शराब के साथ भी गिरफ्तार किया

रेवाड़ी 7 अप्रैल(नवीन शर्मा) लॉकडाउन के दौरान शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी है। रेवाड़ी सीआईए की टीम ने शहर की भीम बस्ती व नई आबादी से दो लोगों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि जाटूसाना थाना पुलिस ने मोतला कलां की बणी में रखी शराब व बेरली खुर्द में कच्ची शराब बेचने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भीम बस्ती व नई आबादी में शराब बेची जा रही है। सूचना के बाद नई आबादी निवासी संदीप को 104 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं भीम बस्ती निवासी कुलदीप उर्फ डॉन को 20 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में जाटूसाना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से शशिकला नाम की एक महिला को हथकड़ी (कच्ची) शराब के साथ गिरफ्तार किया है। घर से चार लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। वहीं गांव मोतला कलां में सरपंच कंवर सिंह की सूचना के बाद गांव की बणी से 144 बोतल शराब की बरामद की गई है। पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।