Tuesday, 7 April 2020

भड़काऊ पोस्ट को ग्रुप में डालने व शेयर करने वाला भी काबू

-भड़काऊ पोस्ट को ग्रुप में डालने व शेयर करने वाला भी काबू
-एक आरोपी को कसौला थाना पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
रेवाड़ी 7 अप्रैल(नवीन शर्मा) एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक पोस्ट को शेयर करने वाला व दूसरा व्हाट्सअप ग्रुप में डालने वाला है। आरोपियों की पहचान चिमनावास निवासी सतीश व आसियाकी पांचौर निवासी शमशेर के रूप में हुई है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कसौला थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल रही आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने बताया कि दो दिन पहले फेसबुक पर एक विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करते हुए भड़काऊ पोस्ट डाली गई थी। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने गांव आसियाकी पांचौर निवासी मीरसिंह को गिरफ्तार किया गया था। मीरसिंह से हुई पूछताछ में सामने आया कि इस पोस्ट को चिमनावास निवासी सतीश ने गांव आसियाकी पांचौर निवासी शमशेर सिंह के व्हाट्सअप पर शेयर किया था। शमशेर ने खुद का व्हाट्सअप ग्रुप तुम बिन नाम से बनाया हुआ था। जिसमें उसने विशेष समुदाय वाली यह पोस्ट शेयर कर दी। इसी ग्रुप में मीरसिंह भी एड था, जिसने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस पोस्ट को डाल दिया। कसौला थाना पुलिस ने सबसे पहले मीरसिंह को ही गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में शमशेर व सतीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार दोनो आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जायेगा। इस मामले में जांच जारी है इस तरह की भड़काऊ पोस्ट डालने वालो पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुये। ऐसे लोगो के खिलाफ तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।