-- इनेलो जिला प्रधान एवं कार्यकारिणी जरूरतमंदों तक पहुँचा रहे है खाने पीने की वस्तु
-- ताऊ देवीलाल की जयंती अपने घर पर रहकर मनाए कार्यकर्ता:- डॉ. राजपाल
-- जरूरी काम होने पर ही निकले घर से बहार
रेवाड़ी 5 अप्रैल(नवीन शर्मा) इनेलो जिला कार्यकारिणी की ओर से जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के नेतृत्व में लगभग 1100 खाना के पैकेट जरूरतमंदो को देकर पार्टी का कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण ढंग से निभा रहा है!!डॉ राजपाल यादव ने बताया कि रोजाना हम इस काम को कर के संकट की इस घड़ी में प्रसाशन व आमजन के साथ खड़े है ओर किसी भी व्यक्ति को भूखा नही रहने दिया जाएगा! इनेलो पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उनको जिम्मेदारी सौंप रखी है! डॉ राजपाल यादव ने कहा कि ओर वो स्वम् व उनकी टीम खाना बनाना व उनको पैक करके दोनों समय जैन स्कूल, झुग्गियों व अन्य जरूरतमन्दों को पहुँचाती है ! जिला प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो कल ताऊ देवीलाल की जयंती अपने घर पर रहकर ही मनाए व उनके चित्र आदि पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करे! डॉ राजपाल यादव ने जिले वासियों से अपील कर कहा कि वो बहुत ही जरूरी होने पर घरों से निकले व अनावश्यक बाहर निकलने से बचे!इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, शहरी प्रधान वरुण गाँधी ,सोनू सैनी, एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,नरेश यादव बोहरा जी, जस्सू राव मीरपुर,अखिलेश, सुधीर सिंह,राम निवास ,यशबीर मंढाईया,सहित अन्य साथियों ने खाना बनाने व बाटने व सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाई!