Sunday, 5 April 2020

आज रात नौ बजे केवल घर की बती बंद करें अन्य बिजली उपकरण नहीं// उर्जा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

आज रात नौ बजे केवल घर की बती बंद करें अन्य बिजली उपकरण नहीं// उर्जा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
  रेवाड़ी 5 अप्रैल (नवीन शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आहवान पर आज रात नौ बजे  देशभर में लोग कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में एकजुटता का  संदेश देने के लिए अपने-अपने घरों की सभी लाईट बंद कर नौ मिनट तक मेन गेट, बालकनी या छत पर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाएंगे।सोशल डिस्टेन्स बनाए रखना भी जरूरी है। घर से बाहर न निकलें। पीएम मोदी की अपील पर देश के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने  के लिए रेवाड़ीवासी भी उत्सुक हैं। 
  उर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने इस विषय पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने केवल घरों की लाईट बंद करने की अपील की है। घर के बाकि बिजली उपकरण जैसे फ्रीज, एसी,फैन व बिजली के अन्य उपकरण बंद करने की अपील नहीं की है।  उर्जा मंत्रालय का मानना है कि हॉस्पिटल, अन्य जरूरी सेवाएं मुहैया करवाने वाले संस्थान व प्रतिष्ठान, आवश्यक वस्तु निर्माण करने वाले उद्योग, कार्यालय, पुलिस स्टेशन आदि में लाईट बदं करने की अपील नहीं की गई है। आमजन की सुरक्षा हेतू शहरी स्थानीय निकाय की सेवाएं व स्ट्रीट लाईट आदि चालू रहेंगी।