Tuesday, 7 April 2020

ताश न खेले, एकत्रित होकर हुक्का न पीये, घर में ही करें पूजा अर्चना:- डीसी

-- कोरोना से जंग जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी: डीसी
--ताश न खेले, एकत्रित होकर हुक्का न पीये, घर में ही करें पूजा अर्चना 
-- लॉकडाउन की पालना करें, आप व अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें
रेवाड़ी, 7 अप्रैल(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि तेजी से फैल रही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव  का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है। जिलावासी एकत्रित न हो, ताश न खेले, एकत्रित होकर हुक्का व पाइप हुक्का न पीयें, पूजा अर्चना अपने घर पर ही करें, त्यौहार आदि अपनी श्रद्घा अनुसार अपने घर पर ही मनाएं। यह समय धैर्य का है और हर व्यक्ति को अपने स्तर पर इस कार्य में सहयोग करना होगा, तभी हम कोरोना पर सफल होंगे। 
घर में रहकर करें पूजा अर्चना 
उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन का पालन करते हुए अमन और शांति के साथ पूजा अर्चना अपने घर पर ही करें, त्यौहार आदि अपनी श्रद्घा अनुसार अपने घर पर ही मनाएं। हुक्का व हुक्का पाईप आदि न पीएं, इससे कोरोना फैलने की आशंका रहती है। ताश आदि  न खेले। उन्होंने कहा कि नियम तोडऩे वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को छोडक़र किसी भी व्यक्ति को खुलेआम घूमने की अनुमति नहीं है। जो व्यक्ति इधर-उधर घूमता पाया गया उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिलाभर में अनेक समाजसेवी संस्थाएं  व स्वयं सेवक संकट की इस घड़ी में मानवता की मदद के लिए आगे आए हैं।  कठिन समय में नेक कार्य के लिए उनकी जितनी सराहना की जाए , वह कम है। उन्होंने बताया कि शैल्टर होम में ठहरे नागरिकों के  लिए भोजन व रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार इन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने के लिए मनोवैज्ञानिकों के माध्यम से इनकी काउंसलिंग भी करवाई जा रही है।