-सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने बावल ओद्योगिक एरिया से शराब बेचने व सिटी पुलिस ने भवानी सहाय मार्केट से सट्टा खाईवाली करने वाले को गिरफ्तार किया
रेवाड़ी 4 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन के दौरान अवैध कारोबार करने वालों पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने बावल कंपनी एरिया में शराब की बिक्री करते हुए एक कार चालक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीन पेटी शराब की बरामद की गई है। आरोपी की पहचान जलालपुर निवासी जगतसिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं सिटी थाना पुलिस ने भवानी सहाय मार्केट में सट्टा खाईवाली का धंधा करने वाले संदीप उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है।
सीआईए धारूहेड़ा की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी जगतसिंह बावल ओद्योगिक एरिया में शराब बेचता है। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने दबिश दी और मौके से आई-20 कार सहित आरोपी जगतसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। कार में शराब की तीन पेटी रखी हुई थी। पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कसौला थाना में केस दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी और शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप उर्फ छोटू सट्टा खाईवाली का धंधा करता है। सूचना के बाद पुलिस ने उसे भवानी सहाय मार्केट से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 750 रुपए की नकदी भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ सिटी थाना में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।