--किसी भी वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी, लोग घबराएं नहीं ,सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान
--कठिन समय : कोराना की रोकथाम के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा
रेवाड़ी 1अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बुधवार की शाम लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों के लिए बनाए गए शैल्टर होम का निरीक्षण किया । जिलाधीश ने कोसली में बनाए गए शैल्टर होम का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिला में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों अथवा जरूरतमंद लोगों के रहने ,भोजन, सफाई व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था प्रशासन और रेवाड़ी के लोगों द्वारा मिलकर की जा रही है। कठिन समय में सभी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा है, अच्छी बात है कि जिलावासी कठिन परिस्थितियों में दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।
जिलाधीश ने कहा कि शैल्टर होम में ठहरे नागरिकों के लिए खादय सामग्री, भोजन, सफाई आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार फिलहाल जिला में 22 शैल्टर होम्स बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 15 सौ से अधिक नागरिक रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मूल मंत्र है हम कहीं पर हों इसका विशेष ध्यान रखें।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने निरीक्षण उपरांत कहा कि प्रत्येक शैल्टर होम के लिए कैंप मैनेजर नियुक्त किया गया है। कैंप मैनेजर शैल्टर होम में 24 घंटे मौजूद रहेगा। प्रशासन का प्रयास है कि महिला व पुरूषों के लिए अलग -अलग व्यवस्था, स्तनपान करा रही माताओं के लिए दूध की व्यवस्था, शुद्घ पेयजल, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैडस, टिशु पेपर, डिस्पोजल पेपर, चिकित्सों द्वारा प्रतिदिन शैल्टर होम का दौरा,शैल्टर होम में धर्म गुरूओं के प्रवचन व मनोवैज्ञानिकों से परामर्श दौरे करवाने की व्यवस्था भी की जा रही है। शैल्टर होम में सायं को भजन व संगीत आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग,स्वच्छता व सैनिटाईजेशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। कैंप मैनेजर शैल्टर होम के लिए लिए तैयार किए नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।