Wednesday, 1 April 2020

-युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

-युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
-वारदात में प्रयुक्त किया चाकू बरामद
रेवाड़ी 1 अप्रैल (नवीन शर्मा)गांव भुरथला में स्टेडियम में एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या करने के मामले में कोसली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव श्याम नगर निवासी संजीव उर्फ कालिया व केवल उर्फ हन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार गांव भुरथला निवासी कैलाश चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ दिन पूर्व गांव के लड़के यहां के स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान श्याम नगर निवासी संजीव, केवल व पांच-छह अन्य लड़के-लड़कियां भी स्टेडियम में पहुंच गए थे। सभी लड़के-लड़कियां आपस में गलत हरकतें कर रहे थे, जिस पर उनके बेटे विद्यानंद व अन्य युवकाें एतराज जताते हुए उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा था। गांव के बच्चों ने लड़के-लड़कियों को वहां से भगा दिया था। जाते समय आरोपी विद्यानंद को जातिसूचक शब्द बोलते हुये देख लेने की धमकी दी थी। 28 मार्च की शाम को विद्यानंद अपने मौसेरे भाई सुधानंद के साथ गांव के स्टेडियम में गया था। इसी दौरान संजीव व केवल अपने अन्य साथियों के साथ स्टेडियम पहुंचे तथा विद्यानंद के पेट व बाईं ओर चाकू से कई वार कर दिए थे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान अस्पताल में विद्यानंद की मौत हो गई थी। मृतक के पिता कैलाश चंद की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने दो आरोपी संजीव व केवल को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। बुधवार आरोपियो को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।