-सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई: एसपी
रेवाड़ी 3 अप्रैल(नवीन शर्मा) लॉकडाउन को अधिक सख्ताई से पालना कराने के लिए जिला पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की हुई है। साथ ही झूठी अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया के जरिए गलत तरीके की पोस्ट करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। अगर किसी भी व्यक्ति ने किसी तरह की गलत पोस्ट या फिर अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की सफलता और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वर्दी के साथ- साथ सैकड़ों की संख्या में सिविल कपड़ो में भी पुलिसकर्मियों को जिले में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण अगर किसी दुकानदार ने आटा, चीनी, डाल या अन्य जरूरी किसी भी सामान को तय दामों से अधिक रेट पर बेचने की कोशिक की तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी के लिए भी पुलिसकर्मी लगातार दुकानों पर सादी वर्दी में चैकिंग कर रहे है। एसपी ने बताया कि सुबह व शाम के समय पहले के मुकाबले ओर अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। किसी भी व्यक्ति को उस ही सूरत में घर से निकलने दिया जाएगा, जब उसे दवाई या राशन जैसी जरूरी चीज के लिए जाना होगा। अगर फिर भी कोई व्यक्ति सड़क पर दिखाई दिया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।