Friday, 3 April 2020

रेवाड़ी हैल्थ बुलिटेन: 3 अप्रैल 2020


राहत :- जिला में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त 
रेवाड़ी 3 अप्रैल (नवीन शर्मा)उपायुक्त यशेन्द्र सिह ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं, राहत की बात है कि जिला रेवाड़ी में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है। उन्होनें बताया कि पहले लिए गए सभी 21 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि शुक्रवार को दो सैंपल लिए गए हैं। शनिवार तक इन दो सैंपल की रिपोर्ट आएगी। जिन दो लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनको एतिहातन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिलाभर में 1319 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी की मैडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।