Thursday, 2 April 2020

सभी धर्मों के अनुयायी अपने घरों में ही करें धार्मिक कार्यक्रम:- जिलाधीश

-- अतिआवश्यक होने पर ही अपने घर से निकले आमजन:  जिलाधीश
-- लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों को सख्ती से निपटा जाएगा
-- सभी धर्मों के अनुयायी अपने घरों  में ही करें धार्मिक कार्यक्रम
रेवाड़ी, 2 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिलावासी अतिआवश्यक होने पर ही अपने घरों से निकले। अपने घर में रहकर अपने आप को व अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें। सभी धर्मों के अनुयायी अपने घरों में रहकर ही धार्मिक कार्यक्रमों को करें। निषेधाज्ञा की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ सख्त कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम होगी।  जिला भर में डयूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें निरंतर निगरानी कर रही हैं।
राहत : जिला में कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त 
उपायुक्त यशेन्द्र सिह ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं, राहत की बात है कि जिला रेवाड़ी में अभी तक कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव केस नहीं है। उन्होनें बताया कि पहले लिए गए सभी 21 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि 1039 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, 35 को क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया है। सभी की मैडिकल टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।  
--लॉकडाउन में इन नंबरों पर लें मदद
डीसी ने बताया कि कोविड-19 की  रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274- 255214 पर संपर्क करें। किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन में कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।