कालाबाजारी के आरोप में छह सब्जी विक्रेताओं के लाईसैंस रद्द:-सचिव
रेवाड़ी 1 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए मार्केट कमेटी सचिव रेवाड़ी द्वारा लाईसैंसशुदा सब्जी विक्रताओं द्वारा मनमाने दामों पर सब्जी की बिक्री करने पर 6 सब्जी विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए हैं।
मार्केट कमेटी सचिव सत प्रकाश यादव ने बताया मार्केट कमेटी ने सब्जी मंडी में भीड़ को कम करने व सब्जी की कालाबाजारी को रोकने के लिए सब्जी के भाव व बिक्री क्षेत्र निर्धारित किए गए थे जिसमें काफी संख्या में रेहड़ी सब्जी विक्रेताओं को मार्केट कमेटी द्वारा लाइसेंस जारी किए थे और यह निश्चित किया गया था कि उक्त विक्रेता कमेटी द्वारा निर्धारित रेट वह क्षेत्र में ही सब्जी बेचेंगे। कमेटी की टीम ने जांच के दौरान पाया कि कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जी के मनमाने दाम व निर्धारित क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में सब्जी बिक्री का कार्य कर रहे हैं जिन पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार उन छह रिटेल विक्रेताओं परशुराम, हेतराम, होशियार, रमेश कुमार, जयलाल व अतुल के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर वे कहीं सब्जी बेचते पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।