-अफवाह फैलाने से बचे, वरना जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता: एसपी
-सोशल मीडिया पर पुलिस की हर एंगल से नजर, अलर्ट रहे लोग
रेवाड़ी 5 अप्रैल(नवीन शर्मा) लॉकडाउन के बीच चली अफवाह फैलाने वाली साजिश पर अंकुश लगाने और साजिश रचने वालों को सलाखों के पीछे डालने की तैयारी जिला पुलिस ने कर ली है। अगर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह या फिर भड़काऊ पोस्ट की गई तो फिर ऐसे व्यक्ति की जगह सिर्फ जेल में होगी।
जिला पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने सख्त लहजे में कहा कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस हर एंगल से पैनी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की पोस्ट को करने से पहले लोग उसे अच्छे से देख ले, अगर कोई पोस्ट भड़काऊ या फिर अफवाह फैलाने जैसी मिली तो पोस्ट करने वाले के खिलाफ ना केवल तुरंत एक्शन लिया जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने में लगे हुए है। कुछ लोग इस महामारी में भी गहरी साजिश रखे हुए है। ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी जाती है, जो माहौल खराब करने जैसी होती है। देखने में आया है कि कुछ लोग ऐसी पोस्ट को बगैर देखे, सोचे समझे ही शेयर भी कर देते है। उन्होंने लोगों को चेताया कि किसी भी प्रकार की पोस्ट को शेयर करने से पहले अच्छे से देख ले, उन्होंने कहा कि पोस्ट को अपलोड करने वाले के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही साथ ही शेयर करने वाले व्यक्ति को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राहत की बात है कि अभी तक हमारे जिले में कोरोना संक्रमित कोई केस नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग लॉकडाउन में भी बाहर निकले। जब तक लॉकडाउन है, लोग घरों में ही रहे। जरूरत की चीजों की दुकानें खुली हुई है। घर का एक व्यक्ति ही जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजार जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करना हम सबका काम है और इसकी अच्छे से पालना करना पुलिस का काम है। उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि 14 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहे और खुद व परिवार को सुरक्षित रखे। इससे ना केवल देश बचेगा, बल्कि प्रदेश व जिला भी सुरक्षित रहेगा।