विधायक चिरंजीव राव ने नागरिक अस्पताल व राहत शिविरों का जायजा लिया
रेवाडी, 1 अप्रेल (नवीन शर्मा) विधायक चिरंजीव राव ने बुधवार को एक बार फिर नागरिक अस्पताल का जायजा लिया। विधायक ने अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और जरूरी संसाधनों की मौजूदा संख्या व आगे जरूरत पर बात की।
इसके साथ ही विधायक ने ग्राम पंचायत, सरकार व समाजसेवी द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए लगाए गए राहत शिविरों का दौरा कर शिविरों का भी जायजा लिया और कहा कि किसी चीज की जरूरत पडे तो उनसे फोन द्वारा कह सकते हैं और प्रशासन को भी सूचना दे सकते हैं। वही सामान राहत शिविरों में भेजी जाएगी, लेकिन जरूरतमंद लोगों को खाने पीने में कमी नही आनी चाहिए।
चिरंजीव राव ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनो वायरस पीडितों व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सक्षम लोग जिला प्रशासन के डिजास्टर फंड या फिर कोरोनों रिलिफ फंड में दान करें, ताकि उस पैसे से कोरोनो पीडितों व जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि ये आपदा किसी धर्म या जाति पर नही है पूरे देश पर है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर इसको हराना होगा। ताकि हमारे देश में फिर से वही खुशहाली लोट कर आए यही मेरी सबसे अपील है।