Thursday, 30 April 2020

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 30 अप्रैल

अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेेवाड़ी 30 अप्रैल(नवीन शर्मा) ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 822 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 778 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 44 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 2068 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Wednesday, 29 April 2020

REWARI BIG BREAKING

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग
रेवाड़ी 29 अप्रैल (नवीन शर्मा)जिला ट्रेजरी कार्यलय रेवाड़ी में कार्यरत कर्मचारी और दिल्ली पुलिस के जवान खडोडा निवासी के परिजनों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आईं है। रेवाड़ी जिला को बड़ी राहत मिली है।

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 29 अप्रैल//बड़ी राहत

अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 29 अप्रैल (नवीन शर्मा)उपायुक्त ने बताया कि जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 778 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 716 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 62 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1945 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

नाई वाली चौक सब्जी मंडी वीरवार दोपहर 12 बजे से होगी बंद :- जिलाधीश

--कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जनहित में लिया निर्णय
--एक मई से शुरू होगी बिठवाना सब्जी मंडी, सब्जी व फल की कमीं नहीं होने दी जाएगी- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 29 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रखनेे के लिए जनहित में नाई वाली चौक सब्जी मंडी को वीरवार 30 अपै्रल 2020 दोपहर 12 बजे से आगामी आदेशों तक बंद करने का आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर  व आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने यह पाया कि नाई वाली चौक सब्जी मंडी में स्थान कम होने के कारण सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना सही ढंग से नहीं हो पा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सही ढंग से न होने के  कारण नाई वाली चौक सब्जी में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
 जिलाधीश एवं चेयरपर्सन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 तहत प्रदत शक्तियों के अंतर्गत वीरवार 30 अपै्रल 2020 दोपहर 12 बजे से नाई वाली चौक सब्जी मंडी को जनहित में आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश पारित किए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि जिलावासियों ने रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रखने के लिए हर प्रकार से सहयोग किया है । जिला प्रशासन द्वारा आगे भी कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए किए जा रहे उपायों में  सभी से सहयोग की अपेक्षा है। जिला प्रशासन ने तय किया है आमजन के लिए सब्जी व फलों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी न हो  और कोरोना की रोकथाम के मूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना होती रहे। इसलिए बावल रोड पर स्थित बिठवाना में सब्जी मंडी एक मई से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की टीम बनाकर तय समय में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधीश ने कहा कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना के आरोपी के विरूद्घ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tuesday, 28 April 2020

आज दोपहर 12 बजे से रेवाड़ी में दूसरे राज्यों व शहरों से आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी//किसी को भी नही होगी छूट...

-रेवाड़ी में दूसरे जिलों व राज्यों से आवागमन पर रोक :जिलाधीश 
-आज दोपहर 12 बजे बाद किसी को भी नही होगी आवागमन पर छूट
-3 मई रात 12 बजे तक पाबंदी रहेगी बरकरार
रेवाड़ी, 29 अप्रैल(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने धारा 144 के तहत लॉकडाउन के दौरान आमजन व सरकारी कर्मियों के दूसरे जिलों व राज्यों से प्रतिदिन आवागमन करने पर 3 मई तक पाबंदी लगा दी है। आदेश के तहत 
1. डॉक्टर, नर्स, अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ
 2. पुलिस अधिकारी / कर्मचारी
3. सभी सरकारी अधिकारी / कर्मचारी  
4. बैंकर्स को रेवाड़ी में मान्य पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर केवल 29-04-2020 को दोपहर 12 बजे तक रेवाड़ी आवागमन की छूट प्रदान की गई है तथा इसके उपरांत 29 अप्रैल 2020 को दोपहर 12 बजे के बाद किसी को भी आवागमन की कोई छूट नहीं होगी। 
 जिलाधीश ने आदेश में स्पष्ट किया कि उक्त श्रेणियों को 29-04-2020 से अपने बोर्डिंग और ठहरने की व्यवस्था रेवाड़ी में ही अपने स्तर पर या अपने कार्यालयों में  कार्यालय / संस्थान / प्रतिष्ठान के मुखिया की अनुमति के अधीन करनी होगी।
जिलाधीश ने कहा कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना का दोषी व्यक्ति आईपीसी की धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत दंड का भागी होगा।

शराब पर नकली मार्का लगाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार

-दिसंबर 2019 में सीआईए धारूहेड़ा ने ठेके के पीछे प्लाट पर रेड कर बरामद की थी 333 पेटी शराब
-प्लाट में मिली थी बड़ी मात्रा में नकली मार्का लगी शराब की बोलते
रेवाड़ी 28 अप्रैल (नवीन शर्मा)खोल थाना पुलिस ने दूसरे प्रदेश की शराब पर नकली मार्का लगाकर बेचने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कनीना निवासी बिजेन्द्र के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी अनुसार दिसंबर 2019 में सीआइए धारूहेड़ा पुलिस की टीम ने सीहा स्थित एक शराब ठेके के पीछे प्लाट पर रेड की थी। वहां भारी मात्रा में दूसरे प्रदेश की शराब रखी हुई थी। उन बोतलों पर नकली मार्का लगाए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि मोटे मुनाफे के चक्कर में शराब ठेकेदार ही यह काम करा रहे थे। उन्हीं में से एक बिजेन्द्र को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सीहा स्थित शराब के ठेके की आड़ में अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना अनुसार उनकी टीम ने शराब ठेके के पीछे बने गोदाम में छापा मारा। वहां भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी। जब कागजात दिखाने को कहा कि वहां मौजूद सेल्समैन कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने गोदाम के अंदर रखी अवैध शराब की 333 पेटी बरामद की है। पूछताछ पर खुलासा हुआ था कि आरोपी बाहर से अवैध शराब लेकर आते थे और उन पर फर्जी लेबल लगाकर बेचते थे।

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 28 अप्रैल

-अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
 रेवाड़ी 28 अप्रैल (नवीन शर्मा)ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 737 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 716 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 21 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1929 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

कोरोना संदिग्ध को लेकर जिला सचिवालय में मचा हड़कंप

-रेवाड़ी जिला सचिवालय में मचा हड़कंप
रेवाड़ी 28 अप्रैल (नवीन शर्मा)
-जिला खजाना कार्यालय में क्लर्क सहित 8 लोगों को किया आइसोलेट
-जिला खजाना कार्यालय क्लर्क का लिया गया सैंपल
-जिला खजाना कार्यालय को किया सील
-पूरे सचिवालय को किया गया सेनेटाइज

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने दुकान खोलने को लेकर जारी किए आदेश


जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने दुकान खोलने को लेकर जारी किए आदेश 
रेवाड़ी, 28 अप्रैल(नवीन शर्मा) सरकार की आदेशों की अनुपालना में जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जिला की राजस्व सीमा में दुकान खोलने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी ओदशों में कहा गया है कि केवल दॉ शॉप एंड इस्टाब्लिसिमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत दुकानें निम्र प्रकार से खुलेंगी। 
श्रेणी एक : ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें खुलेंगी केवल शॉपिंग मॉल को छोडक़र।
श्रेणी दो :शहरी क्षेत्र में एकल दुकानें, पड़ोस की दुकानें, आवासीय कॉमप्लैक्स में अलग-थलग दुकान खोलने की अनुमति है। आवासीय कॉमप्लैक्स में कलस्टर (चाहे एक लाईन में दुकान हों या सडक़  के दोनों तरफ दुकान) दुकानों को मार्केट के रूप में बनाया गया हो, दो या दो से अधिक लगातार शॉप कलस्टर मानी जाएगी और खोलने की अनुमति नहीं है।
श्रेणी तीन: बाजार में दुकान, मार्केट कॉमप्लैक्स, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति नहीं है।
जिलाधीश ने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए इन नियमों की भी अनुपालना करनी होगी। 
  100 वर्ग फुट तक के कवर एरिया की दुकान में केवल एक व्यक्ति कार्य करेगा, जबकि 100 से 200 वर्ग फीट कवर एरिया तक की दुकान में दो व्यक्ति मलिक सहित, 200 वर्ग फीट कवर एरिया से अधिक होने पर एक अतिरिक्त व्यक्ति कार्य कर सकता है। किसी भी हाल में सामान्य हालात में कार्य कर रहे वर्कर्स की 50 फीसदी सख्यां से ज्यादा वर्कर्स दुकान में नहीं रख सकते।
  जिलाधीश ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम, छह फीट की दूरी, व्यक्तिगत स्वच्छता, दुकानदार, सेल्समैन व ग्राहक द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानदार को ग्राहकों व वर्कर्स के लिए हैंडसैनिटाइजर रखना अनिवार्य है।
   जिलाधीश ने कहा कि बाजार की जगह, अकेले में दुकान,पड़ोस की दुकान,रिहायशी क्षेत्र में  दुकान, मार्केट कॉमप्लैक्स, शॉपिंग मॉल, कलस्टर आदि का विवाद होने पर संबंधित इंसिडेंट कमांडर एवं एसडीएम का निर्णय अंतिम होगा।
जिलाधीश ने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार घोषित कनटेनमेंट जोन में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। रेस्ट्रां और रेस्ट्रां से बना हुआ खाना ले जाने व  होम डिलवरी, सैलून, बारबर शॉप नहीं खुलेंगी। उन्होंने कहा कि  शराब की बिक्री व  नैशनल डारेक्टिव कोविड-19 प्रबंधन द्वारा प्रतिबंधित अन्य वस्तुओं की बिक्री पर भी पाबंदी जारी रहेगी ।  जिलाधीश ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक सामान की अनुमति दी गई है।

दूसरे जिलों व राज्यों से आवागमन पर रोक

दूसरे जिलों व राज्यों से आवागमन पर रोक :जिलाधीश 
रेवाड़ी, 28 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे जिलों से आमजन व कर्मचारियों के प्रतिदिन आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला रेवाड़ी में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है, साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि दूसरे जिलों व राज्यों से आवागमन करने वाले व्यक्तियों व कर्मचारियों जो कि परोक्ष रूप से इस वायरस का  संक्रमण आ सकता है तथा जनस्वास्थ्य के प्रतिकूल है।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने जनहित में भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए रेवाड़ी जिला में साथ लगते जिलों व दूसरे राज्यों से प्रतिदिन आवागमन करने वाले सरकारी कर्मचारियों व आम व्यक्तियों के आवामगन पर तीन मई 2020 तक रोक लगा दी है।
जिलाधीश ने कहा कि उपरोक्त आदेशों की अवहेलना के दोषी व्यक्ति के विरूद्घ आईपीसी की धारा 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत दंड का भागी होगा।

Monday, 27 April 2020

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग// जाने कहाँ हुई भयंकर आगजनी

-झुग्गियों में फटा गैस सिलेंडर
-दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी
-आगजनी में 10 झुग्गियों के खाक होने की ख़बर
-बावल रोड पर बिठाना स्थित नई सब्जी मंडी के पास की घटना
-एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची
-पुलिस जाँच में जुटी

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 27 अप्रैल

 अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 27 अप्रैल (नवीन शर्मा) ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 716 सैंपल लिए गए हैं। सभी 716 सैंपल  की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिलाभर में 1914 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

शराब माफियाओं पर सीआईए रेवाड़ी ने कसा शिकंजा


-शराब से भरी स्कॉर्पियों गाड़ी सहित अन्य स्थानो से पकड़ी शराब की 82 पेटियां
रेवाड़ी 27 अप्रैल (नवीन शर्मा)सोमवार को सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
लॉकडाउन के बीच तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही शराब से भरी एक स्कॉर्पियों गाड़ी को रेवाड़ी सीआईए की टीम ने सोमवार की सुबह गांव कालूवास के निकट से पकड़ा है। गाड़ी से 70 पेटी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने फरार स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। रेवाड़ी सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने कहा कि सोमवार की अलसुबह सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियों गाड़ी में शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी चालक शराब से भरी गाड़ी को लेकर कालूवास गांव की तरफ मुड़ गया। इसी दौरान पीछा कर रही सीआईए की टीम ने कालूवास में बन रहे नए बाइपास के पास गाड़ी को घेरा तो आरोपी कार चालक गाड़ी को छोड़कर खेतों के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया तो उसमें 70 पेटी देसी शराब भरी हुई थी।
 सीआईए टीम ने शराब से भरी गाड़ी को रामपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया है। रामपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूरी ओर रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम ने ही सोमवार को शहर के आदर्श नगर व यादव नगर में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को शराब बेचते हुए काबू किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 11 पेटी शराब व एक पेटी बीयर की बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में केस दर्ज कराया गया है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि आदर्श नगर निवासी कृष्ण को लेकर सूचना मिली थी कि वह घर के पास ही शराब बेच रहा है। सूचना के बाद मौके पर रेड की गई और उसे 9 पेटी देसी व 1 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ काबू किया गया। वहीं यादव नगर निवासी गोलू को उसके घर के पास से ही एक पेटी देसी शराब व एक पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मैं भी हरजीत सिंह’ स्लोगन के साथ रेवाड़ी पुलिस ने संभाला मोर्चा

-जिले के लगाए गए हर नाका पर पुलिसकर्मी स्लोगन के साथ तैनात दिखे
-लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी
रेवाड़ी 27 अप्रैल (नवीन शर्मा)कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के बीच सोमवार को जिला पुलिस ने पंजाब पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम से ‘मैं भी हरजीत सिंह’ स्पेशल अभियान चलाया। इस दौरान जिले के हर नाका और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में ‘मैं भी हरजीत सिंह’ नाम का स्लोगन दिखाई दिया। 
इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाने के लिए कई अन्य तरह के स्लोगन भी हाथों में लिए हुए थे। इनमें ‘एक भूल करें नुकशान, छीने रोजी रोटी और मुस्कान’, ‘ना थके ना हारेंगे, रेवाड़ी पुलिस’, ‘आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित’, ‘मत करो इतनी मस्ती, जिदंगी नहीं इतनी सस्ती’, ‘जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, एक दिन दुनिया छोड़ेगा’ कुछ ऐसे ही स्लोगन के साथ रेवाड़ी पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का काम किया।
 इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह द्वारा कुछ गुंडों के साथ लॉकडाउन की पालना कराते हुए किए गए मुकाबले में उनके साथ खड़े है।
 रेवाड़ी पुलिस का एक-एक जवान 24-24 घंटे ड्यूटी देकर अदम्य साहस और मानवता का परिचय देते हुए लॉकडाउन की पालना करा रहा है। एसपी नाजनीन भसीन ने सोमवार को चलाए गए ‘मैं भी हरजीत सिंह’ अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि हरजीत सिंह पूरे देश के वर्दिधारियों के लिए मिशाल है। हर पुलिसकर्मी उनकी बहादुरी पर नाज करता है। धैर्य, साहस और विशाल मन पुलिस ऑफिसर के गुण होते है। उन्होंने कहा कि मैं गौरव के साथ कहती हूं कि रेवाड़ी पुलिस में मुझे ये सभी गुण नजर आते है।

Sunday, 26 April 2020

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 26 अप्रैल

अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 26 अप्रैल(नवीन शर्मा)ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 716 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 616 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि सौ सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1929 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

Saturday, 25 April 2020

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 25 अप्रैल

-अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी25 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 692 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 572 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 120 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1890 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

रेवाड़ी: मौसी के घर आई नाबालिग के साथ दुष्कर्म

-कोसली क्षेत्र में अपनी मौसी के घर आई एक नाबालिग छात्रा को घर के अंदर अकेला पाकर पड़ोस के एक युवक ने हवस का शिकार बना डाला

रेवाड़ी 25 अप्रैल (नवीन शर्मा) कोसली क्षेत्र में अपनी मौसी के घर आई एक नाबालिग छात्रा को घर के अंदर अकेला पाकर पड़ोस के एक युवक ने हवस का शिकार बना डाला। आरोपित वारदात के बाद फरार हो गया, लेकिन केस दर्ज होने के बाद कोसली पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अलवर जिले की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा कोसली के एक मोहल्ला में रहने वाली अपनी मौसी के घर आई हुई है। बीते दिन उसकी मौसी अलवर में किसी काम से गई हुई थी। घर में नाबालिग के अलावा मौसी का 7 साल का बेटा था।
*दरिंदों ने स्कूल को भी नहीं छोड़ा, नाबालिग लड़की को ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म*
इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला आरोपित मोहित घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार की दोपहर बाद पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

सरकार ने जारी की दुकान खोलने को लेकर गाइडलाइन

सरकार ने जारी की दुकान खोलने को लेकर गाइडलाइन:जिलाधीश
रेवाड़ी 25 अप्रैल(नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने संबंधी गाइडलाइन जारी की हैं। जारी गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें खुलेंगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शॉपिंग मॉल्स की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी।
जिलाधीश ने कहा कि जारी गाइडलाइन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में एकल दुकानें, पड़ोस की दुकानें, आवासीय क्षेत्र में दुकानें खुलेंगी। बाजार, बाजार परिसर में दुकान, मार्केट कॉम्पलैक्स व शॉपिंग मॉल्स खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कंटैंनमेंट जोन घोषित किए गए एरिया में दुकान नहीं खुलेगी।
जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने के लिए परमिट किया गया है। उन्होंने स्पष्टï किया कि राष्टï्रीय कोविड-19 प्रबंधन निर्देशों के अुनसार पहले से जारी शराब व अन्य सामान  की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जिलाधीश ने कहा कि इससे संबंधित जानकारी टोल फ्री हैल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल कर जानकारी ले सकते हैं। 

Friday, 24 April 2020

जिला रेवाड़ी में दुकाने खोलने को लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह का बयान

रेवाड़ी- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह का बयान।
रेवाड़ी 25 अप्रैल (नवीन शर्मा)
-गृहमंत्रालय के दुकानें खोलने संबंधी वायरल आदेश पर बोले जिलाधीश।
-अभी जिला प्रशासन के आदेशों का इंतज़ार करें जिलावासी।
-रेवाड़ी में आज न खोलें गैर जरूरी सामान की दुकानें।
-अगले आदेश तक पहले जैसी रहेगी व्यवस्था- जिलाधीश
-जो पहले आदेश हैं, अभी उसका ही पालन करें जनता। 

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 24 अप्रैल

अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 24 अप्रैल(नवीन शर्मा) ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 615 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 482 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 133 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1814 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं

Thursday, 23 April 2020

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 23 अप्रैल

-अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 23 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिला में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 522 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 457 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 65 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1794 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

जरूरतमंदों की मदद में आगे आए सामाजिक संगठन

-भाई कन्हैया जी सेवा दल द्वारा किया गया लंगर वितरित
-युद्ध स्तर पर हो रहा काम,जरूरतमन्दों को करा रहे भोजन
रेवाड़ी, 23 अप्रैल(नवीन शर्मा) देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते जहां एक ओर शासन और प्रशासन आमजन के राहत और बचाव में जी-जान से जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठनों के लोग भी उन जरूरतमंदों की मदद में पीछे नहीं है, जो रोजमर्रा की जिंदगी व्यतीत करते हुए अपने परिवार का गुजर-बसर कर कर रहे हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के रेवाड़ी जिला की, जहां जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तमाम प्रशासनिक अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं और पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन को लागू कराने में पीछे नहीं है।
इसी के चलते जिला प्रशासन की तरफ से जहां रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई स्कूल में जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
वहीं भाई कन्हैया जी सेवा दल गुरुद्वारा सेवापंथी संतकुटिया उत्तम नगर द्वारा उत्तम नगर, कालाका रोड, विजय नगर, पायलट चौक, साउथ सिटी, प्रजापत चौक, पीवरा की ढाणी,  फन एण्ड फूड, सरस्वती विहार, चाँदपुर की ढाणी, लक्ष्मी सदन, हरि होटल के पीछे लंगर वितरित किया गया ।इसे जुड़े हुए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लब्स और पूरी सावधानी के साथ जी जान से लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिसके चलते इन दिनों हर कोई प्रभावित है। ऐसे में हर किसी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।

Tuesday, 21 April 2020

आग लगाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

-आग लगाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)गांव जैतड़ावास में गेहूं में आग लगाने के आरोप में रामपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव जैतड़ावास निवासी मनोज, अनिल व सुनील के रूप में हुई है। गांव जैतड़ावास निवासी विजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ की फसल कटाई के बाद खेत में रखी हुई थी। बृहस्पतिवार की रात को उनके गेहूं में आग लग गई थी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया था। आग में आधे से ज्यादा गेहूं जल गए थे। विजय ने आरोप लगाया था कि गांव के ही अनिल, सुनील व मनोज उनके प्लाट के पास बैठ कर शराब पी रहे थे। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी थी। आरोपियों ने उनके भाई व एक अन्य व्यक्ति के ईंधन में भी आग लगा दी थी। रामपुरा थाना पुलिस ने विजय की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद सोमवार की शाम को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।

बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो ओर आरोपी गिरफ्तार

-गत मंगलवार को गांव सीहा में हुई थी बुजुर्ग की हत्या
-आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया था मामला
रेवाड़ी 21 अप्रैल(नवीन शर्मा)गांव सीहा में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में डहीना चौकी पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव सीहा निवासी अभय सिंह व रोहताश के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस दो आरोपी सीहा निवासी ओमप्रकाश व लीलूराम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मारपीट में एक महिला व एक व्यक्ति भी घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि गांव सीहा निवासी भाेलूराम ने दिसंबर 2019 में तीन कनाल जमीन खरीदी थी, परंतु कब्जा नहीं दिया गया था। इसी जमीन को लेकर उनका लीलूराम के परिवार से विवाद चल रहा था। मंगलवार को जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था। मारपीट में भोलूराम, सुमन देवी, सुंडाराम व मनफूल घायल हो गए थे। बाद में भोलूराम की मौत हो गई थी। डहीना चौकी पुलिस ने मृतक के बेटे महीपाल की शिकायत पर लीलूराम, ओमप्रकाश, सूबे सिंह, राधेश्याम, हरीश, आशीष, अभय व रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वारदात की रात को आरोपी ओमप्रकाश व लीलूराम को गिरफ्तार कर लिया था। दो आरोपियों को सोमवार की शाम काबू किया है। मंगलवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।

शराब तस्करों के खिलाफ चला सीआईए रेवाड़ी का डंडा

-शराब तस्करों के खिलाफ सीआईए रेवाड़ी ने की बड़ी कार्रवाई, 103 पेटी शराब के साथ दो आरोपी काबू
-बुलेरो, कैंटर व ईटीओस गाड़ी भी जब्त की गई
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)लाकडाउन में शराब बंदी के बावजूद शराब की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ रेवाड़ी सीआईए टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सीआईए रेवाड़ी ने तीन स्थानों से एक कैंटर, एक बोलेरो व एक ईटीओस गाड़ियों से103 पेटी शराब बरामद कर दो आरोपियो को काबू किया है। सदर व सिटी थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कैंटर में शराब भरकर ले जाई जा रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद गोकलगढ़ बाइपास के पास कैंटर को रोका गया। कैंटर की जांच की गई तो उसमें 80 पेटी शराब भरी हुई थी। शराब उत्तराखंड राज्य की है। वहीं कैंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके से फरार हो गया। शराब से भरे कैंटर को सीआईए रेवाड़ी ने सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
-ईटीओस व बुलेरो से भी पकड़ी शराब
सीआईए रेवाड़ी की टीम ने ही साधुशाह नगर से एक ईटीओस गाड़ी से 8 पेटी व पटौदी रोड पर एक बुलेरो गाड़ी से 15 पेटी शराब बरामद की है। ईटीओस गाड़़ी के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान साधुशाह नगर निवासी संदीप उर्फ भोलू व बुलेरो गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान करावरा मनकपुर निवासी बालकिशन उर्फ भाला के रूप में हुई है। संदीप के खिलाफ शहर व बालकिशन के खिलाफ सदर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने क्वारेंटाइन से फरार हुए दो युवकों को किया काबू

-नागरिक अस्पताल व कैनाल रेस्ट हाउस से हुए थे फरार
-दोनों ही मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)कोरोना वायरस के खतरे के बीच 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन होने से बाद फरार हुए दो युवकों को सीआईए रेवाड़ी की टीम ने माडल टाउन पुलिस के साथ मिलकर काबू कर लिया है। एक युवक माडल टाउन एरिया के कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुआ था, जबकि दूसरे नागरिक अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर ले जाने से पहले ही भाग गया था। दोनों के खिलाफ शहर व माडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। एसपी नाजनीन भसीन ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए हुए है, जहां पर पुलिस का कड़ा पहरा है। बीती अर्धरात्रि कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से गुरुग्राम का रहने वाला आदेश सक्सेना खिडक़ी तोडऩे के बाद काफी ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया था, जिसे सीआईए रेवाड़ी की टीम व माडल टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों बाद ही गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। उसे 13 अप्रैल के बाद से ही कैनाल रेस्ट हाऊस स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा गया था। वहीं दूसरी और शहर के नागरिक अस्पताल में खांसी की शिकायत के बाद जांच कराने के लिए शहर निवासी गोलू पहुंचा था। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा था और शाम को उसे कोसली स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाना था, लेकिन वह पहले ही वहां से भाग गया। उसके बाद चिकित्सक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उक्त मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही एसपी ने सीआईए रेवाड़ी को दोनों आरोपियों को पकडऩे के आदेश दिए थे। आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी ने दोनों आरोपियों को चंद घंटों बाद ही काबू कर लिया है। दोनों को अब दोबारा से क्वारेंटाइन किया गया है। 
-क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा कड़ी: एसपी
एसपी नाजनीन भसीन ने कहा कि जिले में बनाए गए सभी क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा कड़ी की गई है। क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की पूरी जानकारी पुलिस के पास है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर से फरार होने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 21 अप्रैल

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन//अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा) जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 457 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 346 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 111 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1716 होम क्वारंटीन हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।

साधु समाज पर हमला निंदनीय, सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

लॉकडाउन के बाद अखाड़ा परिषद हरिद्वार में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएगा:-महंत धीरजगिरी
रेवाड़ी, 21 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिले के गांव गोकलपुर  स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़ा काशी पीठ के श्रीमहंत थानापति स्वामी धीरज गिरि ने दो साधुओं की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार साधु समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
जारी बयान में धीरजगिरि ने बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में जब ब्रह्मलीन संत को समाधि देने जाते साधु-संतों पर पुलिस की मौजूदगी में एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा हत्या करना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि सामाजिक विकृति को भी दर्शाता है। इस मामले पर न केवल महाराष्ट्र सरकार बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को भी कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में साधु समाज पर हमला करने की  कोई हिमाकत न करें। उन्होंने कहा कि साुध, संत, संन्यासी हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से तप और जनसहयोग से राष्ट्र विकास में योगदान देते हैं। समाज और मानव कल्याण में पूरा जीवन व्यतीत करते हैं। साधु हमेशा समाज को समानभाव और सर्वधर्म का संदेश देते हैं। लेकिन पालघर की घटना ने मानवता और सामाजिकता को कलंकित किया है।
धीरजगिरि ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अखाड़ा परिषद हरिद्वार में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया कि यदि हत्यारों के विरूद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो साधुसमाज आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।

रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

-रक्तदान के लिए लेना होगा अपॉइंटमेंट
-3 मई तक चलेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
रेवाड़ी 21 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉक डाउन की वजह से सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की अप्पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी रेवाड़ी और रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है जो 3 मई तक चलेगा। 
आपको बता दे कि जो भी रक्तदाता रक्तदान के लिए आना चाहता है। उसे 1274-253101 नम्बर पर काल करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करना होगा और उसे हॉस्पिटल के द्वारा ब्लड बैंक में आने के लिए पास दिया जाएगा।
सभी रक्तदाताओं को रेड क्रॉस की तरफ़ से रिफ्रेशमेंट, एक सर्टिफ़िकेट और रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की तरफ़ से एक गिफ़्ट दिया जाएगा। 
रोटरी क्लब के प्रधान रोटेरीयन अरुण गुप्ता ने बताया की इस मुहिम में शहर की कई समाजिक संस्थाए जैसे माइल्ज़ टू एजुकेट, टीम आर फ़ोर रन, रोड सेफ़्टी आर्गेनाईजेशन, ब्लड डोनर ग्रूप रेवाड़ी पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। इस अवसर पर ब्लड बैंक की संचालक डॉक्टर नीतू सिंह और रोटेरीयन रवि ठकराल भी मोजूद रहे और उपस्थित रक्तदाताओं को गिफ़्ट देकर सम्मानित किया।

Monday, 20 April 2020

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग:- कल निजी अस्पताल में मरने वाले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग
रेवाड़ी 21 अप्रैल (नवीन शर्मा)जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर के निजी अस्पताल (matrika) में कल एक उपचाराधीन मरीज की मौत हो गई थी। प्रशासन ने एहतिहातन उक्त म्रतक व्यक्ति का सैंपल लिया था। उपायुक्त ने बताया कि  सैंपल की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आई है।

खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ से पीडि़त व्यक्ति की सीएमओ को देनी होगी जानकारी: जिलाधीश

-- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, फार्मेसी, कैमिस्ट शॉप को जारी किए आदेश 
 रेवाड़ी, 20अप्रैल (नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए जनहित में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व ऐपिडेमिक एक्ट 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला की राजस्व सीमा में कार्यरत सभी सरकारी व प्राईवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक,फार्मेसी, कैमिस्ट शॉप व अन्य मैडिकल संस्थान आदि के लिए यह जरूरी है कि किसी  भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने की तकलीफ या कोरोना के लक्षण प्रतीत होने की जानकारी तुरंत सीएमओ रेवाड़ी को देने के आदेश जारी किए हैं।
  जिलाधीश ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि काफी सख्ंया में लोग खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि से पीडि़त व्यक्ति प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक  में इन बिमारियों का ईलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तुरंत व उसी दिन सीएमओ रेवाड़ी को देना अनिवार्य है। ताकि कोरोना के संक्रमण को  फैलने से रोका जा सके। 
  जिलाधीश ने कहा कि जिला में सभी सरकारी व निजी अस्पताल,  मैडिकल संस्थान, कैमिस्ट शॉप, फार्मेसी को आईएलआई या कोरोना के लक्षण प्रतीत होने वाले व्यक्ति की जानकारी ऑनलाइन तुरंत गुगल स्प्रेडशीट http://tinyurl.com/yb5pvuov पर अपलोड करना कानूनन अनिवार्य है। कैमिस्ट शॉप संचालक को भी यह जानकारी होती है कि डॉक्टर ने कौनसी बिमारी के लिए दवाई लिखी है। इसलिए कैमिस्ट शॉप संचालक को भी कानूनन जानकारी देनी होगी।
जिलाधीश ने कहा कि ऐसी जानकारी छिपाना व नहीं देना अपराध है।  किसी भी समय जानकारी होने पर संबधित अस्पताल सरकारी व प्राईवेट, मैडिकल संस्थान, नर्सिंग होम, क्लीनिक, कैमिस्ट शॉप आदि के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व ऐपिडेमिक एक्ट 1897 व अन्य आईपीसी प्रोविजन के तहत  कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
बाक्स: 
जिलाधीश ने कहा कि ग्राम पंचायत, प्रबुद्घजन, रेजिडेंस वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी अपना सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते हुए किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने की तकलीफ या कोरोना के लक्षण प्रतीत होने की जानकारी होने पर तुरंत सीएमओ रेवाड़ी या नजदीक के मैडिकल आफिसर को दें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सके और हम सब मिलकर रेवाड़ी को कोरोना मुक्त रख सकें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला भर में हैल्थ सर्वे अभियान किया। अब मोबाइल मैडिकल डिस्पेंसरी सेवा शुरू की है। प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं आमजन का भी दायित्व बनता है कि जागरूक होकर ऐसी सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग को दें।

 

रेवाड़ी में वायरल हो रहा कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु का मैसेज//जाने क्या है मामला

लॉकडाउन की अवहेलना पर चार के खिलाफ केस दर्ज :डॉ विजय प्रकाश
चारों आरोपियों के सैंपल लेकर आईसोलशन वार्ड में किया भर्ती 
रेवाड़ी, 20 अप्रैल(नवीन शर्मा) सीएमओ एवं कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशों की अनुपालना में सोमवार को धारूहेड़ा स्थित चार लोगों पर आपदा प्रबधन एक्ट के तहत लॉकडाउन की अवहेलना का केस दर्ज करवाया गया है। 
  डॉ विजय ने बताया कि  इनमें से तीन लोग गाजियाबाद उतर प्रदेश से धारूहेड़ा में बिना परमिशन या पास के पंहुचे थे और एक नागरिक सुल्तानपुरी नई दिल्ली से धारूहेड़ा पंहुचा है। इन सभी चारों ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत लागू लॉकडाउन की अवहेलना की है। चारों आरोपियों के विरूद्घ पीएचसी धारूहेड़ा के मैडिकल ऑफिसर डॉ जयप्रकाश की शिकायत पर धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में  आपदा प्रबंधन की  विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया  है। 
डॉ विजय प्रकाश ने बताया चारों हॉट स्पॉट एरिया से आए हैं, इसलिए एतिहातन चारों आरोपियों के सैंपल लेते हुए इनको नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 
  डॉ विजय ने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर के एक निजी अस्पताल में एक विचाराधीन मरीज की मृत्यु हुई है। निजी अस्पताल का कहना है कि मृतक डेंगू पोजिटिव था। मामला संज्ञान में आने पर एतिहातन मृतक का सैंपल लिया गया है। इसके अतिरिक्त मृतक का ईलाज कर रहे मैडिकल स्टॉफ के 12 सदस्यों  और परिवार के छह सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने तक निजी अस्पताल को बंद करवा दिया गया है और अस्पताल के खिलाफ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

डीसी रेवाड़ी ने की मानवीय आधार अपील, बिजनौर डीएम ने लिया संज्ञान, आकिल के चेहरे पर लौटी मुस्कान

-- डी सी यशेन्द्र सिंह के आहवान पर बावल में रह रहे श्रमिक के परिवार को यूपी स्थित घर पर डीएम बिजनौर ने भिजवाया राशन 
-- डीसी रेवाड़ी ने डीएम बिजनौर की तत्काल मदद पर जताया आभार 
रेवाड़ी, 20 अप्रैल(नवीन शर्मा)लॉकडाउन में मानवीय आधार पर की जा रही मदद की अपील सीमाओं के बंधन को भी पार कर रही है। डीसी यशेन्द्र सिंह के आहवान पर जिला में जरूरतमंदों के  मददगारों  की सूची दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं उतर प्रदेश जिला बिजनौर के जिलाधिकारी ने भी डीसी रेवाड़ी के आहवान पर अस्थायी शैल्टर होम बावल में रह रहे श्रमिक के यूपी स्थित घर पर परिजनों के लिए राशन भिजवाया है।  
       जिलाधीश यशेन्द्र सिह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बावल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए अस्थायी शैल्टर होम में रह रहे उतर प्रदेश के श्रमिक आकिल निवासी चांदपुर जिला बिजनौर उतर प्रदेश ने एसडीएम बावल रविंद्र कुमार व रेडक्रास सचिव वाजिद अली को बताया कि वह अपने घर जाना चाहता है क्योंकि उनके परिवार के पास खादय सामग्री नहीं है। एसडीएम ने नियमों का हवाला देते हुए हाकिल को बताया कि लॉकडाउन खत्म होने तक यहीं रहना होगा आप नहीं जा सक ते। हाकिल ने कहा कि मेरा परिवार भूखा है, मैं क्या करूं, ऐसे मैं भी भोजन नहीं ले सकता। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बावल द्वारा यह बात मेरे संज्ञान में लाई गई।
         जिलाधीश ने बताया कि तुरंत आकिल का पूरा पता निकाला गया, जो शैल्टर होम में सभी श्रमिकों का तैयार किया गया है । मामले की सच्चाई जानने और समस्या सही होने पर मदद के लिए जिलाधिकारी बिजनौर से संपर्क किया गया। जिलाधिकारी बिजनौर ने भी तत्काल अपने आधीन तहसीलदार चांदपुर से जांच करवाई । त्वरित जांच में पाया गया कि  आकिल के परिवार को मदद की जरूरत है। 
 जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बिजनौर जिलाधिकारी से कहा कि आप मदद किजिए ताकि आकिल लॉकडाउन के दौरान बिना किसी परेशानी के अस्थायी शैल्टर होम रह सके। जिलाधीश रेवाड़ी के अनुरोध पर जिलाधिकारी बिजनौर ने तुरंत आकिल के घर पर परिजनों के लिए चावल, आटा, ,दाल, आलू, सरसों का तेल, मसाला, नमक, साबुन आदि पंहुचवाया और उनके परिजनों की आकिल से टेलिफोन पर बात करवाई। बात करते ही आकिल चेहरे पर मुस्कान लौट आई और जिलाधीश रेवाड़ी का शुक्रिया अदा किया। 
जिलाधीश बिजनौर ने बावल में रह रहे उनके जिला के नागरिक की समस्या की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने के लिए जिलाधीश रेवाड़ी का आभार व्यक्त किया। डीसी ने कहा कि  रेवाड़ी के अस्थायी  शैल्टर होम रह रहे सभी श्रमिकों का पूरा विवरण तैयार किया गया है ताकि किसी प्रवासी की मदद तत्काल की जा सके। 

ठीकरी पहरा दे रहे युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

-ठीकरी पहरा दे रहे युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी 20 अप्रैल (नवीन शर्मा) गांव बेरली खुर्द में शनिवार की रात को ठीकरी पहरा दे रहे युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में आरेापी को जाटूसाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेरली खुर्द निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में बेरली खुर्द निवासी राजीव ने बताया था कि ग्राम पंचायत द्वारा शनिवार की रात को उनकी ड्यूटी गांव में ठीकरी पहरा पर लगाई हुई थी। उनके साथ गांव निवासी अनिल कुमार भी था। रात को करीब साढ़े 11 बजे गांव निवासी सतीश कुमार वहां पहुंचा तथा गाली-गलौच शुरू कर दी। आरोपी ने उन्हें जातिसूचक शब्द भी बोले तथा विरोध करने पर लाठी से हमला कर दिया। इसी दौरान ग्राम पंचायत द्वारा निरीक्षण के लिए गांव में तैनात किए गए नंबरदार सतीश कुमार भी वहां पहुंच गया। उन्होंने मारपीट का विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया। शोर सुन कर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा बीच-बचाव किया। सूचना के बाद जाटूसाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने राजीव की शिकायत पर आरोपी सतीश के खिलाफ मारपीट, सरकारी अदेशों की अवहेलना व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

-दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
रेवाड़ी 20 अप्रैल (नवीन शर्मा)धारूहेड़ा के वार्ड नंबर चार में एक महिला की मौत के मामले में सेक्टर-छह थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-चार निवासी भूपेंद्र के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने अपनी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। जानकारी अनुसार वार्ड नंबर-चार निवासी भूपेंद्र की पत्नी पूजा की शुक्रवार की शाम को मौत हो गई थी। सूचना के बाद पहुंचे तावडू के वार्ड नंबर-एक निवासी पूजा के भाई नरेश व अन्य परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। शिकायत में नरेश ने कहा था कि पूजा की शादी भूपेंद्र के साथ वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद से ही भूपेंद्र, ससुर सुभाष, सास राजो व अन्य ससुराल पक्ष के लोग पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पूजा से दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग की जा रही थी। कई बार उसे घर से बाहर भी निकाल दिया गया था तथा कमरे में बंद कर भूखा रखा जाता था। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ही पूजा की हत्या की गई है। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। रविवार की शाम को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 20 अप्रैल

अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 20 अप्रैल (नवीन शर्मा)
ज़िले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 390 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 309 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 81 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1666 होम क्वारंटीन हैं।

Sunday, 19 April 2020

रेवाड़ी में 20 अप्रैल से रियायत नहीं , अभी स्थिति ज्यो कि त्यों रहेगी- जिलाधीश

- रियायत के लिये रेवाड़ी जिले के उद्योगों को करना होगा अनुमति के लिए आवेदन
रेवाड़ी 19 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने आज स्पष्ट किया कि रेवाड़ी  जिला में फिलहाल 20 अप्रैल से किसी प्रकार की छूट या रियायत नहीं दी जा रही और स्थिति ज्यों की त्यों रहेगी, अर्थात जिन उद्योगों को आवश्यक सेवाओं के तहत पहले से मंजूरी प्राप्त है, वे उद्योग ही संचालित रहेंगे ।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में श्री सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिला में स्वतः ही 20 अप्रैल सोमवार से किसी नए उद्योग अथवा फैक्ट्री के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के तहत जो उद्योग लॉक डाउन में पहले से चल रहे थे, उनका संचालन जारी रहेगा।
जिलाधीश ने कहा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जो उद्योग अथवा संस्थान स्वयं को संचालन का पात्र मानते हैं,  ऐसे  इच्छुक व्यक्ति,उधमी या संस्थान को सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति लेनी होगी। अनुमति कार्य के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 से भी अधिक जानकारी ले सकते हैं। जिला की वेबसाइट www.rewari.gov.in पर भी डिटेल उपलब्ध हैं।  जिलाधीश ने कहा कि यह स्पष्ट है कि तब तक रेवाड़ी जिला में स्थिति  लॉक डाउन की अवधि जैसी ही बनी रहेगी। यह आपको व आपके परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए निर्णय लिया गया है। लॉक डाउन की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

CRIME BULLETIN 19 APRIL

-पुलिस ने शराब व गांजा बेचने वालों पर कसा शिकंजा
-जिले में 7 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने की कार्रवाई
-खालेटा के खेत में कच्ची शराब बनाते हुए भी एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रेवाड़ी 19 अप्रैल (नवीन शर्मा)लॉकडाउन के चलते बंद हुए शराब ठेकों के बावजूद शराब बेचने वाले आरोपियों के अलावा गांजा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले में 7 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब व गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने गांव खालेटा के खेत में कच्ची शराब बनाने वाले के आरोपी को भी काबू किया है। अपराध शाखा धारूहेङा की टीम धारण गांव से आरोपी राजु निवासी हरचन्दपुर  को अवैध शराब के गोदाम से 51 पेटी शराब अंग्रेजी सहीत काबु करके आगामी कार्रवाई के लियें उसे बावल थाना पुलिस के हवाले किया है। खोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खालेटा में शेरसिंह के खेत में बने कोठरे में कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने कोठरे में रेड की तो आरोपी गांव खालेटा निवासी विजय कुमार ने शराब से भरी कढ़ाई को गिरा दिया और भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया तथा मौके से कच्चा शराब बनाने का सामान व कच्ची शराब बरामद की है। वहीं दूसरी और कोसली थाना पुलिस ने भाकली में कार्रवाई करते हुए गांव लूला अहीर निवासी सचिन यादव को 48 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार कसौला थाना पुलिस ने पातुहेड़ा निवासी पवन कुमार को उसी के गांव में शराब बेचते हुए 6 बोतल के साथ काबू किया है। इसी क्रम में जगन गेट चौकी पुलिस ने धारूहेड़ा चुंगी स्थित वाल्मिकी बस्ती निवासी सेवक व गोकलगढ़ निवासी अजय यादव को 10 बोतल शराब बेचते हुए काबू किया है। वहीं रामपुरा थाना पुलिस ने कनुका मोड से गुप्त सूचना पर बीयप की 24 बोतल बरामद की है। पुलिस ने उक्त सभी  मामलों में आरोपियो के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
-अलग अलग स्थान पर गांजा बेचते हुए दो आरोपी गिरफ्तार
शराब के साथ-साथ गांजा बेचने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। धारूहेड़ा सीआईए की टीम ने गरीब नगर धारूहेड़ा में रेड कर वहां से कृष्ण उर्फ काली को गांजा पत्ती बेचते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 915 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की है। इसी प्रकार गश्त के दौरान खालेटा-बुड़ौली रोड पर एक खोखा में गांजा पत्ती बेच रहे खालेटा निवासी प्रदीप उर्फ बिल्लू को खोल थाना पुलिस ने 420 ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
-अलग-अलग जगह जुआ खेलते आठ गिरफ्तार
शहर थाना पुलिस ने मोहल्ला अजय नगर से चार लोगों को तथा जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव धखोरा से चार लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से नकदी व ताश भी बरामद की है। जानकारी अनुसार शहर थाना पुलिस को सूचना मिली कि अजय नगर में कुछ युवक जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार लोगों को जुआ खेलते हुए काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के इशा नगर निवासी हीरा लाल, यूपी के हमीरपुर निवासी रामदेव, टीकमगढ़ निवासी संजीव व बिरजावर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दो हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। दूसरी ओर जाटूसाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दखोरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव दखोरा निसासी लक्ष्मण, नरेश कुमार, बलबीर व भागमल के रूप में हुई है। पुलिस ने मोके से करीब 5800/रुपये भी बरामद किए है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकार ने जारी की गाइडलाइन, कुछ ओर क्षेत्रों में दी लॉक डाउन से छूट: जिलाधीश

--- जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कार्य शुरू करने के लिए लेनी होगी पूर्व अनुमति
--सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन व लॉकडाउन के अन्य नियमों की करनी होगी पालन
रेवाड़ी, 19 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर तीन मई 2020 तक लागू किए गए लॉकडाउन की अनुपालना में  सरकार ने गाइडलाइन जारी की है। जारी गाइडलाइन के अनुसार कुछ क्षेत्रों को सशर्त छूट दी गई है। लॉक डाउन में दी गई छूट का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति,उधमी या संस्थान को प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी कार्य लाकडाउन में शुरू नहीं किया जा सकता। बिना पूर्व अनुमति के कार्य शुरू करने पर  आपदा प्रबंधन अधिनियम की अवहेलना मानी जाएगी और आरोपी के विरुद्ध कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
 जिलाधीश ने कहा कि  इच्छुक व्यक्ति,उधमी या संस्थान को सरल हरियाणा पोर्टल saralharyana.gov.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति लेनी होगी। अनुमति कार्य के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 से भी अधिक जानकारी ले सकते हैं। जिला की वेबसाइट www.rewari.gov.in पर भी डिटेल उपलब्ध हैं। 
पहले की भांति बंद रहेंगे
जिलाधीश ने कहा कि पब्लिक परिवहन, रेल व हवाई सेवाएं, बिना अनुमति के अंतर जिला व राज्य के बीच आवागमन, होटल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, बार, थियेटर, किसी भी प्रकार का आयोजन , सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगे।  इसके अलावा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है। राजनीतिक,धार्मिक,शैक्षणिक,सांस्कृतिक,खेल व अन्य किसी भी प्रकार के  आयोजन पर भी रोक रहेगी। लॉकडाउन-2 में भी टैक्स, ऑटो, कैब सेवाओं को पूरी तरह बंद रखा गया है। जिला में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान भी 3 मई तक बंद रहेंगे। हालांकि विद्यार्थी ई-लर्निग के माध्यम से पढ़ सकते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो। 
चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा एक शख्स
  सरकार ने आदेशों में कहा है कि आवश्यक सेवाओं के प्रयोग में लाए जा रहे चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा एक शख्स को बैठने की अनुमति होगी। वहीं, दोपहिया पर सिर्फ एक को अनुमति होगी. क्वारंटीन  का उल्लंघन करने पर आईपीसी 188 का केस दर्ज होगा।
आवश्यक सेवाओं को जारी रहेगी लॉकडाउन में छूट 
जिलाधीश ने कहा कि लॉकडाउन में गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पहले की तरह ही सभी प्रकार की मेडिकल सेवाएं चालू रहेंगी। इनमें आयुष सेवाएं, अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल लैब, कलेक्शन सेंटर, दवाईयों की दुकान, पशु चिकित्सालय, अस्पतालों को सेवाएं दे रही कंपनियां को भी लॉकडाउन से छूट रहेगी। मैडिकल उत्पाद से संबंधित कंपनियां भी शामिल हैं। बैंक की शाखाएं चालू रहेंगी। एटीएम भी खुले रहेंगे। इसके साथ ही बीमा कंपनियां खुली रहेंगी।
कृषि से जुड़े कामों में रियायत
जिलाधीश ने कहा कि सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कृषि से जुड़े कामों को इजाजत दे रखी है। किसानों को अपनी फसल काटने और बिजाई करने की छूट दी गई है। साथ ही एजेंसियों को किसानों की उपज खरीदने की इजाजत दी गई है। कृषि यंत्रों के आवागमन,रिपेयर व स्पेयर्स की दुकान,कस्टमर हायरिंग सेवाएं, खाद, बीज व दवाईयों के उत्पाद, डिस्ट्रीब्यूशन, क म्बाईन मशीनों के अंतर राज्यीय आवागमन, मछली पालन से जुड़े कार्य, पशु पालन से जुड़े कार्य को लॉकडाउन से छूट पहले की भांति जारी रहेगी। 
मनरेगा में काम होगा
लॉकाडउन 2 में सरकार ने मनरेगा के तहत दिहाड़ी मजदूरों को काम करने का मौका देने का फैसला लिया है।  श्रमिकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए सभी तरह के निर्माण गतिविधियों को छूट दी गई है। इनमें भवन निर्माण, सडक़ निर्माण और सिंचाई परियोजना आदि में छूट दी गई है।
इन कामों में रियायत 
जिलाधीश ने कहा कि जारी गाइडलाइंस के अनुसार, मनरेगा के सभी कार्यों को भी सामाजिक दूरी के साथ अनुमति, कृषि संबंधी सभी गतिविधियां, फिशरीज और पशुपालन से जुड़ी गतिविधियां, बैंकिंग गतिविधियां, सभी अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, महिलाश्रम, विधवाश्रम आदि ऑनलाइन शिक्षण, जरूरी सामानों की आवाजाही, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी और इससे संबंधित सेवाएं, ई-कॉमर्स कंपनियां, कुरियर सर्विस, कोल्ड स्टोरेज, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, (होटल व  लॉज को, मैडिकल स्टॉफ, आपात कार्य कर रहे स्टॉफ व लॉकडाउन के कारण ठहरे हुए ग्राहकों) के लिए आदि चीजों में छूट मिलेगी।
  गुड्स/कार्गो के लोडिंग-अनलोडिंग के काम को छूट, जरूरी सामानों जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवाओं, खाद्य सामग्रियों के ट्रांसपोर्टेशन को इजाजत रहेगी, सभी ट्रकों और गुड्स/कैरियर वीइकल्स को छूट रहेगी, एक ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक हेल्पर को इजाजत।
  रेलवे की मालगाडिय़ों को छूट बरकरार रहेगी, सभी जरूरी सामानों की सप्लाई चेन को इजाजत, किराना की दुकानों, राशन की दुकानों, फल, सब्जी, मीट, मछली, पोल्ट्री, खाद्यान्न, डेयरी और मिल्क बूथ, मवेशियों के चारे की दुकानों को छूट बरकरार रहेगी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छूट, डीटीएच और केबल सर्विस को भी छूट, साथ ही आईटी से जुड़ी कंपनियों को वर्कफोर्स के 50 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ काम करने की इजाजत (जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप चिह्नित इलाकों में नहीं), ई-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों, इनके ऑपरेटरों की गाडिय़ों को छूट, इसके लिए इजाजत लेनी होगी, सरकारी काम में लगीं डेटा और कॉल सेंटर सर्विसेज को इजाजत, प्राइवेट सिक्यॉरिटी सर्विसेज को इजाजत, बैंक शाखाएं, एटीएम, पोस्टल सर्विसेज चालू रहेंगी। बैंक, एटीएम और उससे जुड़ी हुई सेवाओं को पहले जैसी छूट मिलती रहेगी। ग्राम स्तर पर सीएससी सेंटर, हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किए जाने का निर्देश है। ऑनलाइन टीचिंग और डिस्टेंस लर्निंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।


उद्योगों को भी सशर्त राहत
जिलाधीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चल रही औद्योगिक ईकाइयां यानि नगर निगम या परिषद की सीमा से बाहर, एसईजेड, ईओयू, इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में चल रही औद्योगिक ईकाइयों को श्रमिकों को अंदर , साथ लगती बिल्डिंग या फिर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए स्वयं की परिवहन प्रणाली, ईंट भट्ïठे शहर की सीमा से बाहर को राहत दी जा रही हैं।  पैकेजिंग मैटेरियल, आईटी निर्माण, फुड प्रोसिंग प्लांट या यूनिट, दवाई  निर्माण कंपनी आदि को पहले ही छूट दी गई है। ई-कामर्स कंपनियों के वाहनों को कंपनी के कार्य के लिए पास के साथ अनुमति होगी।
इन निर्माण गतिविधियों को छूट
सडक़ की मरम्मत और निर्माण को छूट, जहां भीड़ नहीं हो, सडक़ निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं, बिल्डिंग निर्माण को छूट, ग्रामीण क्षेत्र में सभी तरह के इंडस्ट्रियल प्रॉजेक्ट्स (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों समेत) को छूट, रेन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के निर्माण को छूट, शहरी क्षेत्रों में भी कंस्ट्रक्शन वर्क को छूट लेकिन सिर्फ उन्हीं को जहां साइट पर ही वर्कर उपलब्ध हैं, मछली पालन से जुड़ी गतिविधियां, ट्रांसपोर्ट चालू रहेंगी, दूध और दुग्ध उत्पाद के प्लांट और इनकी सप्लाई चालू रहेगी, मवेशियों के चारा से जुड़े प्लांट चालू रहेंगे। 
गाइडलाइन के मुताबिक स्पेशल इकनोमिक जोन और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट और इंडस्ट्रियल टाउनशिप में उद्योग शुरू होंगे। हालांकि यह छूट तभी मिलेगी जब कर्मियों को वहीं रहने या आस-पास की इमारतों में रहने का इंंतजाम करें और अन्य एसओपी का पालन करना होगा और जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई छूट नहीं 
  जिलाधीश ने कहा कि कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई छूट नहीं दी गई है। इन इलाकों में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। हॉट स्पॉट की पहचान स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा। साथ ही किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। आवश्यक सामानों की होम डिलिवरी होगी। एरिया की सुरक्षा में लगे जवान और मेडिकल स्टाफ का ही मूवमेंट होगा। हांलाकि रेवाड़ी में हॉटस्पॉट नहीं है। कुंड के साथ लगते कुछ गांवों को कनटेनमेंट जोन में रखा गया है इसलिए इन गांवों में भी फिलहाल कोई छूट प्राप्त नहीं होगी।
मास्क पहनना व सोशल डिस्टेनसिंग अनिवार्य
  जिलाधीश ने कहा कि नागरिक बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें।  घर में बना मास्क, दुपट्टा या गमछा भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। घर से बाहर किसी भी काम के लिए निकलने वाले किसी व्यक्ति ने यदि मुंह पर मास्क नहीं पहना होगा तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। 
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला में गाइडलाइन की पालना के लिए सम्बंधित अधिकारिओं व विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। गाइडलाइन की अवेहलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
बाक्स:
  जिलाधीश ने कहा कि जिला स्तर पर विभागीय, बोर्ड और कोरपोरेशन के अंतर्गत ग्रुप  ए व बी वर्ग के सभी अधिकारी अपने -अपने कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। जबकि ग्रुप सी व डी के 33 प्रतिशत कर्मचारी साप्ताहिक रोस्टर वाइज अपने -अपने कार्यालयों में हाजिर रहेंगे। कार्यालयों में सामाजिक दूरी, मास्क,सैनिटाईजेशन का पूरा ध्यान रखना होगा। सरकार ने स्पष्टï किया है कि जिलाधीश आवश्यकतानुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला में कार्यरत किसी भी विभाग के स्टॉफ को कार्यालय में हाजिर होने के आदेश पहले की भांति जारी करते रहेंगे।

राजस्व विभाग को भू रजिस्ट्रेशन करने की छूट 
जिलाधीश ने कहा कि रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के तहत डिलवरी आफॅ कॉपी ऑफ रेवेन्यू रिकार्ड, रजिस्ट्रेशन डीड, मुटेशन का इंदराज व सत्यापन,शपथ पत्र का सत्यापन, विभिन्न प्रकार के  प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे। छूट में कनटेनमेंट एरिया शामिल नहीं होगा। 
जिलाधीश ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आपदा प्रबंधन का कार्य भी कर रहे हैं , इसलिए सेल डीड पंजीकरण का कार्य दोपहर बाद दो बजे से शाम चार बजे तक होगा। अन्य प्रमाण पत्र, मुटेशन आदि का कार्य चार से पांच बजे तक होगा। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए आवेदक पहले ऑनलाइन परमिशन लेना होगा। ऑनलाइन अपॉएंटमेट ही पास का कार्य करेगा। ऑनलाइन अपॉएंटमेंट अपने संबंधित तहसलीदार से केवल बेचने वाले या खरीददार को ही मिलेगा। किसी अन्य को नहीं। वर्क प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 
भू पंजीकरण की संख्या भी तय की गई है। 

रेवाड़ी हैल्थ बुलेटिन 19 अप्रैल

-अभी तक रेवाड़ी कोरोना से सेफ
रेवाड़ी 19 अप्रैल(नवीन शर्मा) जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 344 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 309 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। बाकि 35 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1624 होम क्वारंटीन हैं, सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।