रेवाड़ी बिग ब्रेकिंग: 6 कोरोना पॉजिटिव नागरिक हुए ठीक
रेवाड़ी 31 मई (नवीन शर्मा) कोरोना से ठीक हुए रेवाड़ी के छः नागरिक। मेडिकल कॉलेज से मिली छुट्टी। बड़ी राहत की बात यह है कि इनमे पांच एक ही परिवार के हैं |पाँच नागरिक बीकानेर गाँव तथा एक मायन गाँव से है। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला के शेष 13 कोविड पॉजिटिव भी रिकवर कर रहे हैं।