Thursday, 28 May 2020

रेवाड़ी में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

रेवाड़ी ब्रेकिंग: जिला रेवाड़ी में पांच और नागरिक कोविड पॉजिटिव मिले
 है। 2 भालकी,1 खालेटा, 1 गोकलगढ़ व 1 सहरणवास में मिला कोरोना पॉजिटिव ।जिला में कुल 23 कोविड पॉजिटिव केस कन्फर्म हुए हैं । नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमे से चार ठीक हो 
 है। अब कुल 19 कोविड पॉजिटिव के एक्टिव केस है।