-रंजिश के चलते दो साल पहले हुई थी वारदात
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा)बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में एक घर के भीतर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए परिवार पर हमला कर फायरिंग करने की वारदात में शामिल एक और आरोपी को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला बास सिताबराय बड़ा तालाब निवासी मुकेश के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस वारदात में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उक्त मामले की जानकारी देते हुये मॉडल टाउन थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को बास सिताबराय में एक युवक की हत्या हो गई थी। इस वारदात का बदला लेने के लिए उसी समय एक दर्जन से अधिक लोगों ने पहले बस स्टैंड के साईकिल स्टैंड पर एक युवक की हत्या की और उसके बाद बावल रोड स्थित चांदपुर की ढाणी में विक्की गुर्जर के घर पर 20 से ज्यादा लोगों ने धावा बोल दिया था। आरोपियों ने विक्की की पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करते हुए उस पर फायरिंग भी की थी। इतना ही नहीं घर में रखा सारा सामान भी तोड़ दिया था। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मामले में नामजद मुकेश फरार चल रहा था। देर शाम पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।