Saturday, 16 May 2020

पहले लव मैरिज, फिर तलाक और अब चाकुओं से गोंदकर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

-पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
-चाकू से गोदकर की थी हत्या, कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर
रेेवाड़ी 16 मई(नवीन शर्म्मा)
महेन्द्रगढ़ रोड स्थित राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में सीआईए रेवाड़ी व रामपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नांगल चौधरी के गांव बूढ़वाल निवासी नितिन के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद किया जायेगा। जानकारी देते हुये रामपुरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ के गांव पड़तल भोजावास निवासी मधु ने करीब साढ़े चार साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र के गांव बूढवाल निवासी नितिन के साथ लव मैरिज की थी। एक साल पहले दोनों के बीच तलाक हो गया भी था तथा मधू वर्तमान में अपनी बेटी के साथ राधा-कृष्ण कॉलोनी में अपनी बहन राधा के पास रहती थी। गुरूवार की शाम आरोपी नितिन राधा के घर पहुंचा। इस दौरान नितिन व मधु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और नितिन ने चाकू से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी व रामपुरा थाना पुलिस ने मिलकर देर शाम आरोपी पति नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी।