Sunday, 3 May 2020

CRIME BULLETIN 3 MAY

-सीआईए रेवाड़ी ने गांजा के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
-मॉडल टाउन थाना में आरोपी के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
रेवाड़ी 3 मई(नवीन शर्मा) सीआईए रेवाड़ी की टीम ने गांव जाटूवास के पास से गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान जाटूवास निवासी ईश्वर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि हमारी एक टीम भाड़ावास रोड पर गश्त कर रही थी। उनकी सरकारी गाड़ी जब जाटूवास के पास पहुंची तो सड़क के साथ पैदल चल रहे एक व्यक्ति ने गाड़ी को देखकर अपने हाथ में ली हुई प्लास्टिक की थैली खेत में फेंक दी। सीआईए टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम ईश्वर बताया और खेत में फेंकी गई थैली को चैक किया तो उसमें 942 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिये मॉडल टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

-गाड़ियों से बैट्री चोरी करने के मामले में तीन आरोपी काबू
-चोरी की हुई 30 बैट्री बरामद,चोरी की कई वारदातों का खुलासा
लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों की बैट्ररी चोरी करने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तावड़ू निवासी तेजपाल ओर देविंदर व धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-5 निवासी प्रवीन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के पास से चोरी की हुई 30 बैट्रियां भी बरामद की है। जानकारी अनुसार सेक्टर-6 निवासी आनंद कुमार ने लॉकडाउन के चलते अपनी दोनों गाड़ियों को पुराने घर तहसील के सामने खड़ा किया हुआ था। 22 अप्रैल की रात उसकी दोनों गाड़ियों से बैट्री चोरी हो गई थी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद बीती रात पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कबाड़ी के घर से चोरी की बैट्रियां बरामद कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार तीनो आरोपियो को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, वहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।