Tuesday, 5 May 2020

बावल में 6 से 8 मई तक बंद रहेगी सब्जी मंडी व सब्जी की दुकानें

--नई सब्जी मंडी, अस्थायी सब्जी मंडी सहित सब्जी व फलों की दुकानों का होगा सैनिटाईजेशन 
--एसडीएम ने नपा सचिव को दिए सैनिटाईजेशन कार्य के निर्देश
रेवाड़ी, 5 मई(नवीन शर्मा)बावल में तीन दिन तक नई सब्जी मंडी, कन्या विद्यायल में अस्थायी सब्जी मंडी  व शहर की सभी फल व सब्जी की दुकानों का विशेष सैनिटाईजेशन होगा। तीन दिन तक चलने वाले सैनिटाईजेशन अभियान के दौरान सब्जी व फल की दुकानें, सब्जी बंद रहेगी। एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए नई सब्जी मंडी बावल के अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बावल में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित की गई सभी फलों व सब्जियों की दुकानें , बावल शहर में स्थित सब्जी व फलों की दुकानों व बूथों पर सैनिटाइजेशन कार्य के चलते 6 मई से लेकर 8 मई तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने सचिव मार्केट कमेटी रेवाड़ी को निर्देश दिए कि वे आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने सचिव नगर पालिका बावल को सब्जी मंडी को सैनेटाइज करवाने के निर्देश भी दिए। 
................