रेवाड़ी की तनुप्रिया शर्मा ने किया कॉमर्स विषय में नेट क्वालिफाइड
रेवाड़ी 9 मई(नवीन शर्मा) रेवाड़ी के मोहल्ला राम सरोवर में रहने वाले शिव प्रशाद की पुत्री तनुप्रिया ने कॉमर्स विषय में नेट क्वालीफाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। और यह उसने पहली बार नहीं किया वह पहले भी इस प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त कर चुकी है आपको बता दें कि तनु प्रिया ने अपनी 12वीं की पढ़ाई शहर के होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से 2013 में पूरी की थी। उसके पश्चात उसने के.एल.पी कॉलेज से 2016 में एमडीयू यूनिवर्सिटी में आठवां रैंक व कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया था। तथा उसने अपनी एमकॉम की पढ़ाई 2019 में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में पहला स्थान प्राप्त कर पूरी की थी। बता दें कि तनु प्रिया शर्मा बीकॉम व एमकॉम में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है। साथ ही उसने नेट की परीक्षा भी बिना किसी कोचिंग के क्वालीफाई किया है। जिससे उसने अपने परिवार का कद ओर बढ़ा दिया है। तनुप्रिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व अपनी भुआ को दिया है।