जिस प्रकार कांग्रेस की तरफ से कुतर्क दिए जा रहे हैं वहीं कुतर्क कांग्रेस के नेताओ की पोल खोल देते हैं साथ ही साथ बताते हैं कि कांग्रेस की नीति और नीयत क्या है कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि 19 ब्लॉक में धान की खेती पर रोक क्यों लगाई जा रही है प्रदेश मीडिया पैनेलिस्ट वंदना पोपली ने आरोप का जवाब देते हुए कहाँ है कि 2014 से पहले जब हुड्डा सरकार थी तब गिरते भूजल स्तर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया लेकिन अब भाजपा की सरकार है और माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत दूरदर्शी हैं उनको मालूम है कि अगर आज गिरते भूजल स्तर के लिए कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आने वाले समय में किसानों को बहुत मुश्किल हो जाएगी अगर कांग्रेस ने अपने समय में ऐसा कोई एक्शन ले लिया होता तो हमारी सरकार को ऐसा नहीं करना पड़ता लेकिन हुड्डा सरकार का ध्यान कभी भी किसानों की तरफ रहा ही नहीं हमारी भाजपा सरकार किसानों को मौका दे रही है कि वह नई फसलों की तरफ आए। हमारी सरकार खरीद की भी गारंटी दे रही है। साथ ही साथ ₹7000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर तो फायदा होगा ही साथ ही साथ पानी की बचत भी होगी आने वाले समय में हमारी पीढ़ियां कोई मुश्किल ना झेले उसके लिए आज से कदम उठाने पड़ेंगे और वह हमारी सरकार बहुत अच्छे से कर रही है।
वंदना पोपली ने प्रेस नोट के माध्यम से रणदीप सुरजेवाला के आरोप को पूर्णतया निराधार तथा राजनीति से प्रेरित बताया की 19 ब्लॉकों में अगर धान पैदा करेंगे किसान तो उनको एमएसपी पर नहीं ख़रीदा जाएगा चूँकि कांग्रेस को वैसे भी झूठ फैलाने में महारत हासिल है जब सरकार में थे तब कुछ किया नहीं आज हमारी सरकार किसानों के भले के लिए कुछ करने जा रही है तो लोगों को गुमराह कर रहे है भाजपा सरकार किसानों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेगी इसलिए कांग्रेस से अनुरोध है कि झूठ फैलाना बंद कर दीजिए यही कारण है कि लोगों ने आप को नकारा है
दादूपुर नलवी रिचार्ज नहर परियोजना को बंद करने को लेकर खट्टर सरकार को घेरने में लगे कांग्रेस नेता सुरजेवाला शायद भूल गए है कि दादुपुर नलवी नहर के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आपकी ही हुड्डा सरकार के दौरान शुरु हुई हुड्डा सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जिसका नतीजा मामला कोर्ट में गया और नहर का निर्माण अटका रहा 10 साल तक सरकार रही लेकिन आप लोग नहर नहीं तैयार करवा पाए। हमारी सरकार द्वारा दादुपुर नलवी परियोजना को रद्द करने के बाद किसानों को उनकी जमीन वापिस मिल गई है वो उस पर फिर से खेती कर पा रहे हैं। जहाँ तक पानी की बात है भाजपा सरकार जल्दी ही प्रदेश में SYL का पानी लेकर आएगी। लखवार और किशाऊ डैम पर भी हमने सार्थक काम शुरू करवाया है।
झूठ फ़ैलाने में माहिर कांग्रेस नेता शायद भूल गए जितना किसानों को MSP बीजेपी सरकार द्वारा दिया गया है,उतना पहले कभी नहीं दिया गया। ‘मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना मौका हैं किसानों के लिए पिछले कई दशकों से चले आ रहे चक्र से निकलने का । हमारी सरकार इसको लेकर किसानों की पूरी मदद कर रही हैं । माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर किसानो का किसी भी प्रकार से नुक्सान नहीं होने देंगे ।