Sunday, 3 May 2020

सड़क पर पेंटिंग बना लोगों को किया जा रहा है कोरोना वायरस के प्रति जागरूक

सड़क पर पेंटिंग बना लोगों को किया जा रहा है कोरोना वायरस के प्रति जागरूक
रेेवाड़ी 3 मई (नवीन शर्मा )रेवाड़ी की जनता को घर पर सुरक्षित रहने और करोना वॉरियर्स को अपना आभार प्रकट करने हेतु रोटरी क्लब ओफ़ रेवाड़ी मेन के द्वारा एक अनूठी पहल की गयी।इस पहल के तहत रेवाड़ी के अम्बेडकर चौक और रेल्वे स्टेशन चौक पर पेंटिंग आर्टिस्ट श्री सतीश कुमार राजकोटिया और उनकी टीम के द्वारा पेंटिंग बनायी गयी। रोटरी क्लब ओफ़ रेवाड़ी मेन के सचिव रोटेरीयन जय प्रकाश चौहान ने बताया की क्लब की इस पहल के द्वारा रेवाड़ी के लोगों को घर में रहने का सेंदेश दिया जा रहा है और साथ में हमारे शहर के उन करोना वॉरियर्स भी सलूट किया जा रहा है जो दिन रात लोगों की सेवा में तन मन से अपने जान की फ़िक्र किए बिना लगे हुए है। 

इस अवसर पर श्री सतीश कुमार राजकोटिया की टीम, कुसुम, दीपक, अमित, अंशु और क्लब के प्रधान श्री अरुण गुप्ता, प्रदीप नरूला, हरीश मेंदिरत्ता, विजेंदर मेहता, नवीन अदलखा, मनीष अरोड़ा सड़क सुरक्षा संगठन के ब्रिजेश, लोकेश और रेवाड़ी ट्रैफ़िक पुलीस के जवान उपस्थित थे।