सैलून ,रेस्टोरेंट ,चाय की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी
रेवाड़ी 5 मई(नवीन शर्मा) सोमवार को रेवाड़ी शहर की दुकानें खोलने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा डीसी यशेन्द्र सिंह ने शाम को व्यापारिक संगठनों से मीटिंग कर उनकी राय जानी। देर शाम तक यह उम्मीद थी कि प्रशासन 5 मई से दुकानें खोलने को लेकर किसी योजना को लागू कर देगा। लेकिन उसे 1 दिन के लिए टाल दिया गया है नगर परिषद को जिम्मेदारी दी गई है कि वह दुकान खोलने का ऐसा खाका तैयार करें जिसमें एक साथ पूरे बाजार खुलने की वजह क्रमांक: नंबरिंग के आधार पर दुकानें खुलती रहे। ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे और कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई कमजोर ना पड़ जाए।इससे पहले सोमवार शाम को उपायुक्त ने टीम के साथ शहर का पैदल दौरा किया 6 मई से खुलने वाली दुकानों की पहले नम्बरिंग की जाएगी।वे सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे खुली रहेगी।नंबरिंग 1, 2 ,3 के हिसाब से होगी। पहले दिन किसकी दुकान खुलेगी,तो अगले दिन किसका नंबर आएगा। रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा ।सभी दुकानों को बेहद सीमित स्टाफ रखना होगा। सभी खुली दुकानों पर प्रशासन की नजरें रहेंगी ।सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन मिलने पर दुकानदार के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।