- बोले,सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें नागरिक
कोसली,4 मई (नवीन शर्मा,रेवाड़ी)पूर्व मंत्री एवं कोसली के विधायक बिक्रम सिंह यादव ने सोमवार को कोसली स्टेशन स्थित कालोनियों में सेनिटाईसन कर लोगों को भी कोरोना महामारी से बचाव करने का आहवान किया। पूर्व विधायक बिक्रम सिंह यादव ने सेनिटाईजेसन करने की कमांड खुद संभाली और स्टेशन के समीप कालोनी,विश्वकर्मा कालोनी आदि को सेनिटाईस किया। इस मौके उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वेशविक महामारी से बचाव कर अपने आप को सुरक्षित रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने में सैनिटाईजेशन का अहम रोल रहता है,ऐसे में हमें अपने आसपास के इलाके को सैनिटाईस करना चाहिए। उन्होंने कोसलीवासियों से कहा कि देश व प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। आमजन को सरकार और प्रशासन से मिले दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए,यही बचाव का बेहतर तरीका है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि नागरिक मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा जहां तक हो सके अपने घरों में ही रहें। इस अवसर पर गांव भाकली दो के सरपंच हरीओम,भाजपा मंडल महामहामंत्री प्रेम प्रकाश नाहड,ब्लाक समिति सदस्य अरूण कुमार,दयाकिशन,राजेश पंच,मनोज,संदीप, पवन,अशोक,बिजेंद्र, श्रीभगवान आदि ने भी कालोनियों को सैनिटाईस करने में योगदान दिया।