Monday, 11 May 2020

कोरोना पॉजिटिव की अफवाह फैलाने वाला काबू

-अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
रेवाड़ी 11 मई(नवीन शर्मा)जिला में कोरोना वायरस व लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शहर की नई बस्ती निवासी रोहित वर्मा के रूप में हुई। आरोपी वाट्सएप पर एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैला रहा था। मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि माडल टाउन थाना के सुरक्षा एजेंट विजय कुमार को जानकारी मिली कि वाट्सएप पर शहर के धारूहेड़ा चौक पर एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने तथा एरिया को पुलिस द्वारा सील करने का मैसेज वायरल हो रहा है। जांच के बाद सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने वाले मोबाइल नंबर का पता लगाया गया। माडल टाउन थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट विजय सिंह की शिकायत पर आरोपी रोहित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार आरोपी  को अदालत में पेश किया गया, वहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने कहा कि लॉकडाउन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को परख लें। अगर किसी तरह की भ्रम या फिर अफवाह वाली पोस्ट पाई गई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सलाखों के पीछे डाला जाएगा। लॉकडाउन को लेकर सरकार व जिला प्रशासन की तरह से समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जाती है। कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते है। ऐसे लोगों से सभी को सचेत रहना है। अगर इस तरह की पोस्ट किसी व्यक्ति को नजर भी आए तो वह तुरंत पुलिस को सूचित कर सकते है। पुलिस की एक टीम काफी समय से सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। एसपी ने कहा कि पहले भी अफवाह फैलाने वाले लोगों पर केस दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा है। अगर फिर किसी ने ऐसी हरकत की तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।