रेवाड़ी हेल्थ बुलेटिन 14 मई 2020
रेवाड़ी 14 मई(नवीन शर्मा)स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 1958 सैंपल लिए गए हैं। छह कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 1816 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा बाकि 136 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जिलाभर में 1847 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। सभी मैडिकल टीम की निगरानी में हैं।