--घबराएं नहीं, लॉकडाउन के नियमों की पालना करें, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें और कोरोना से सुरक्षित रहें- बोले जिलाधीश यशेन्द्र सिंह
रेवाड़ी, 17 मई(नवीन शर्मा) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 17 मई से बढ़ाकर 31 मई 2020 तक कर दी है। जिला में लॉकडाउन के दौरान फिलहाल 17 मई तक के लिए पहले से जारी की गई गाइडलाइन की सभी को अनुपालना करनी होगी। जिलाधीश ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है स्वाभाविक है कि नई गाइडलाइन प्रशासन के लिए आएंगी। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले विस्तृत रूप से दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला में नई गाडइलाइन जारी की जाएगी। नई गाइडलाइन बनने तक जिला में यथास्थिति जारी रहेगी। सभी जिलावासियों से सहयोग की अपेक्षा है।
जिलाधीश ने कहा कि कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए अभी तक किए गए उपायों में जिलावासियों ने अपेक्षा से अधिक सहयोग व मदद की है। जिलाधीश ने कहा कि जिलावासी घबराएं नहीं ,लॉकडाउन की अनुपालना करें, सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें और कोरोना से सुरक्षित रहें। जिला में किसी भी आवश्यक वस्तु, खादय सामग्री, दवाई, उपचार आदि की कमी नहीं होने दी जाएगी। इंमरजेंसी के लिए आमजन को पास जारी किए जा रहे हैं। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं।