भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज सेवा में कार्यरत :पालीवाल
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा)शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रेवाड़ी पंडित योगेंद्र पालीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा के अध्यक्षों की एक विशेष बैठक ली जिला अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि निरंतर भाजपा पदाधिकारी कोरोना महामारी के दौरान लोक डाउन में सामाजिक सेवा के कार्यक्रमों में लगे रहे सर्वप्रथम उन्होंने अनेकों स्थान पर राशन वितरित किया व जिले में कोई भी व्यक्ति ,कोई भी परिवार भूखा ना सोए उसके लिए निरंतर रोजाना खाना वितरित भी किया उन्होंने बताया कि भाजपा जिला रेवाड़ी के कार्यकर्ताओं ने 42000 मास्क घर पर बनाएं वह आमजन में वितरित किए उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता लगातार लोगों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवा रहे हैं ताकि महामारी से बचा जाए और समय-समय पर उचित जानकारियां उनको घर बैठे मिल सके जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि जिला रेवाड़ी के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री केयर फंड ,मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड व जिला राहत फंड में भी सहयोग किया है उन्होंने बताया कि निरंतर हर एक कार्यकर्ता हर संभव प्रयास सामाजिक हित हेतु कर रहा है ताकि झूठे प्रचार से बचा जा सके और हर एक व्यक्ति सतर्क रहें उन्होंने बताया कि आगे भी निरंतर इसी प्रकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला प्रभारी अजीत कलवाड़ी भी विशेष रूप से मौजूद थे|