Saturday, 9 May 2020

कंटेनमेंट जोन में हुई थर्मल स्केनिंग, कॉनट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिए 35 लोगों के सैंपल

 -- जिला में कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए स्वयं सैंपल के लिए आगे आएं नागरिक 
रेवाड़ी, 9 मई(नवीन शर्मा)रेवाड़ी अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सेफ था, शुक्रवार की देर शाम एक स्थान से तीन नागरिकों के कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। जिला प्रशासन ने जिला में कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए सभी प्रयास शुरू किए हैं। आमजन जो भी इन तीन कोविड-19 पॉजिटिव नागरिकों से मिला है उनको स्वयं आगे आकर अपना सैंपल टेंस्टिंग के लिए चाहिए । ऐसा करने से जिला भी कोरोना से दोबारा सेफ हो जाएगा और उनके  लिए भी अच्छा है प्रारंभिक स्तर पर लक्षण प्रतीत होने पर स्वास्थ्य विभाग को कंट्रोल करने में आसानी होती है। 
  कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ सिविल सर्जन ने कहा कि जिलाधीश यशेन्द्र सिंह के आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन में थर्मल स्केनिंग का कार्य हो गया है। आईएलआई यानि खांसी ,बुखार , जुकाम या संास लेने में तकलीफ होने पर तुरंत सिविल अस्पताल या हुडा डिसपेंसरी सेक्टर चार में अपनी जांच करवा लें। डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि तीन नागरिकों के कान्टेक्ट टे्रसिंग के आधार पर 35 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। 
डॉ विजय कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे किया गया है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।  गाड़ी द्वारा मुनादी करवाई जा रही है, पोस्टर वितरित किए जा रहे हैं। डॉ विजय ने कहा कि खांसी , जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर स्वयं आगे आना होगा तभी कोरोना की चैन को तोड़ पाएंगे।