Wednesday, 13 May 2020

रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर// मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस

रेवाड़ी के लिए एक और बुरी खबर// मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस
रेवाड़ी ब्रेकिंग(नवीन शर्मा)रेवाड़ी जिला के गांव रत्नथल में  मिला कोविड -19 पॉज़िटिव। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अब जिला में कुल छहः कोविड-19 पॉजीटिव केस हो गए हैं। जिलाधीश ने तत्काल  स्वास्थ्य विभाग को रत्नथल  गांव को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कन्टेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिए है।