रेवाड़ी में एक और शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव
मायन गांव का रहने वाला है पॉजिटिव सख्श
रेवाड़ी 22 मई(नवीन शर्मा):- मायन गांव का एक युवा नागरिक कोविड- 19 पॉजिटिव कंफर्म हुआ है। नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि मामंडिया अहीर में मिले कोविड पॉजिटिव की कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इस युवा नागरिक का सैम्पल लिया गया था । जिला रेवाड़ी में अब 10 कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं।